Entertainment News

सामाजिक सरोकार और मातृभाषा को सुदृढ बनाती आंचलिक फिल्म “विधना नाच नचाबे “

सामाजिक सरोकार और मातृभाषा को सुदृढ बनाती आंचलिक फिल्म “विधना नाच नचाबे “

प्रेम,सदभाव , संस्कार,सामाजिक सरोकार की आंचलिक भाषा मगही मे निर्मित फीचर फिल्म “विधना नाच नचाबे” बिहार ही नही देश के लोगो के सामने प्रस्तुत हो रही इस फिल्म ने मगही भाषा के विकास उत्थान की जो रूप रेखा तैयार किया ,उसपर मगही फिल्म विधना नाच नचाबे के निर्माता निर्देशक प्रभात वर्मा धरातल पर उतरते दिखाई दे रहा है,यह मगध मगही और मगही भाषा के लिए स्वर्णिम काल सावित हो रहा है।

मगही मातृभाषा की साठ साल वाद मगही भाषा के चर्चित कथाकार गीतकार प्रभात वर्मा के संकल्प से बनी फिल्म पटनासिटी के प्रभात फिल्म्स प्रोडक्शन के वैनर तले निर्मित किया गया है । फिल्म का नाम – “विधना नाच नचाबे ” है । इस फिल्म के निर्माता, निर्देशक, कथाकार, गीतकार प्रभात वर्मा पटकथा- संवाद सहयोगी मुकेश चित्रांश है जो फिल्म निर्माण के सहयोगी रहे है,इस फिल्म को संगीत से सजाया है मुम्बई के रितेश मिश्रा और पटनासिटी के पप्पू जिमी गुप्ता ने  फिल्म की कथा एक गाँव की अनाथ बच्ची के जीवन से जुड़ी हुई है । जो अपने माता-पिता, चाचा- चाची के बाद एक साधु के साथ जीवन जीते समाजिक व्यवस्था की शिकार होती है और साधू की मृत्यु के बाद समाज के एक ऐसे संभ्रात व्यक्ति के शरण मे जाती है , जो उसे अपने घर के लोगो मे स्थान देने के साथ वेटी- बहू वनाकर उसी के सहारे अपनी जिंदगी को चलाने के साथ उसे समाजिक धारा से जोड़ने मे सफल होते है ।

 

फिल्म मे सात गाने है, जिनमे टाइटिल सांग के अलावे छठ , विवाह, ऑइटम,वोट, निर्गुण, प्रेम गीत मे प्रभात वर्मा ने अपनी साहित्य कला क्षमता का भरपूर प्रदर्शन करते हुए जो गीत लिखे है वह गले मे कंढाहार बनने की क्षमता लिये ग्राहय है । इस फिल्म के मुख्य कलाकारो मे प्रभात वर्मा के साथ मुकेश चित्रांश, अंशिका वर्मा,सरवीन कुमार, ब्रजेश कुमार, अजीतेश ,प्रियंका सिन्हा, एश्वर्या झा, डॉक्टर सविता मिश्र “मागधी ” पूजा वर्मा, चन्द्रमणि पाण्डेय और ममता प्रमुख है ।

 

इस फिल्म मे जीवन के हर पहलू को लेकर एक बार फिर मगही भाषा की समाजिक फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा, जो मगध क्षेत्र के। गांव से लेकर तमाम तरह के लोगो को अपनी ओर आकर्षित करने मे सफलता प्राप्त कर रही है। फिल्म का प्रदर्शन पूरे देश मे मगही भाषीयो के बीच किया जाना तय किया जा चुका है । इस फिल्म का प्रदर्शन मगध क्षेत्र के सिनेमाघरो किया गया है और अन्य प्रदेश मे जहां मगही भाषा के लोगो बहुतायत संख्या मे निवास करते है,वहा प्रदर्शन करने की तैयारी चल रही है,आने वाले समय मे यह कई प्रदेश के सिनेमाघरो मे प्रदर्शित होगी ही होगी यह तय है।  मगही फिल्म “विधना नाच नचाबे” की चर्चा फिल्म देखने बाले करते हुए कहते है कि मगही की यह फिल्म मगधवासियो के बीच मातृभाषा मगही को स्थापित करने का सहज सरल जरिया बन गया है “विधना नाच नचाबे ।”

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

Add Comment

Click here to post a comment