सूरज सम्राट का नया अवतार दर्शक देखेंगे इस बार,ट्रैलर पॉवर ऑफ किन्नर 19 फरवरी को देखें यूट्यूब पर।
मुंबई : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहली ही फिल्म अर्धांगिनी से घर – घर के चहेते बन चुके सूरज सम्राट अब अपने नए अवतार में नजर आने वालें हैं।जिसका ट्रैलर 19 फरवरी को एंटर 10 रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी।फिल्म का नाम हैं पॉवर ऑफ किन्नर और इस फिल्म में सूरज सम्राट ने महत्वपूर्ण किरदार में अभिनय किया।गद्दी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित इस फिल्म के सभी किरदार खास हैं और सभी कलाकारों ने उम्दा बेहतरीन अभिनय किया हैं।
लेकिन,सभी किरदारों में सूरज सम्राट का किरदार अन्य से अलग व इन्हीं पर केंद्रित पूरी फिल्म हैं।सूरज सम्राट ने बताया कि फिल्म के किरदार को लेकर उन्होंने बहुत मेहनत की हैं।साथ ही फिल्म के ट्रैलर रिलीज से उत्साहित भी हैं।उनका कहना हैं कि दर्शकों को इस फिल्म में एक नई कहानी और उनका एक नया रूप देखने को मिलेगा।जो किन्नर समाज के संघर्ष और जीवन गाथा को दिखाने का काम करेगी। हसन गद्दी ने बताया कि सूरज सम्राट एक अच्छे अभिनेता हैं और उनके अभिनय को देखते हुए प्रेरित होकर उन्हें यह किरदार दिया गया।
इस फिल्म में सूरज सम्राट,माही खान, राजकुमार साही,अनूप अरोड़ा,श्रद्धा नवल,शशि भूषण,साहिल शेख,राहुल तोमर,विनय प्रताप सिंह,अजित कुमार,विनय कुमार,श्याम सिंह,जयकांत पांडेय,आशुतोष चौबे और अन्य ने अभिनय किया है।फिल्म के निर्माता निर्देशक हसन गद्दी,सह निर्माता जयकांत पांडेय और श्याम सिंह,सह निर्देशक अरविंद कुमार व विनय कुमार हैं।फाइट मास्टर शहाबुद्दीन शेख,संगीतकार अमन श्लोक,छायाकार सनी शर्मा,एडिटर दीपक जौल, गीतकार राजेश मिश्रा और पवन मिश्रा,कोरियोग्राफर ज्ञान सिंह,गीतकार प्यारे लाल यादव,सचिंदा पांडे कवच,शेखर मधुर व दीपिका,लेखक रामचंद्र सिंह,पीआरओ रामचंद्र यादव व युधिष्ठिर महतो हैं।
Add Comment