विशाल और अनीषा बने मिस्टर एंड मिस मगध सीजन 02 के विजेता
बिहारशरीफ 15 दिसंबर द सुपर नोवा इवेंट मैनेजमेंट के द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस मगध 2019 मॉडल हंट शो, सीजन 2 के फिनाले में विशाल और अनीषा विजेता बन गयी है। मिस्टर एंड मिस मगध 2019 का फिनाले टाउन हॉल में संपन्न हो गया है जिसमें विशाल और अनीषा ने विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है। लड़को में अमित और असद दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे वहीं लड़कियों में ऋचा रानी दूसरे और तान्या तीसरे नंबर पर रही।जज के तौर पर मिसेज गॉर्जियस दिवा ग्लोबल 2019 की विनर इति प्रज्ञा सिंह,कास्टिंग डायरेक्टर संजीव सिंह,मिस्टर इंडिया पॉपुलर रिषभ कश्यप मौजूद थे। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मास्टर उज्जवल,सैय्यद जमाल,अम्बर जमाली,सत्यवीर सिंह,शुभम कुमार ,राजा राजपूत और मिथिलेश कुमार शामिल थे। फोटोग्राफी पार्टनर एन के स्टूडियो है।
फाइनल राउंड में मगध क्षेत्र के जिला नालंदा ,नवादा गया एवं पटना के ऑडिशन से चुन के आए 40 फाइनलिस्ट्स ने हिस्सा लिया।फैशन शो में प्रतिभागियों ने पारंपरिक के साथ ही वेस्टर्न आउटफिट प्रजेंट किए। इसमें फैशन जगत के नए ट्रेंड को पेश किया गया। रंग-बिरंगी आउटफिट्स में उभरती मॉडल नजर आईं। फैशन के लेटेस्ट ट्रेंड्स को यहां खूबसूरती से पेश किया गया।मंच का संचालन अविनाश गिरी ने किया। इवेंट्स को सफल बनाने में सूरज,आशीष एवं बिट्टू का अहम योगदान रहा। मोस्ट टैलेंटेंड का खिताब राहुल राज और अंजली को दिया गया। मोस्ट हैंडसम मोहित और मोस्ट ब्यूटीफुल शानू चुनी गयी। मोस्ट पॉपुलर शिवम और ज्योति बनीं। बेस्ट वाक का खिताब अरमान और प्रीति को दिया गया जबकि बेस्ट बॉडी के लिये समीर और प्रज्ञा को पुरस्कार मिला।
मिस्टर एंड मिस मगध 2019 के आयोजक शुभम कुमार सिंह ने बताया कि हमारा प्रयास बिहार की योग्य प्रतिभाओं को बॉलीवुड और फैशन जगत में सही मंच मुहैया कराना है। फैशन जगत में कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। फैशन इंडस्ट्रीज में तेजी से बदलाव हो रहा है और नए अवसर खुल रहे हैं। यहां उनके लिए सुनहरा अवसर भी है। इसमें मेहनती और काम के प्रति जुनून रखने वाले को जल्दी सफलता मिलती है। छोटे शहर के बच्चों में भी अपार प्रतिभा होती है बस उन्हें एक मंच की ज़रूरत होती है जो मिस्टर एंड मिस मगध उन्हें देता है।
Add Comment