यश कुमार के चाची लुक ने किया दर्शकों और भोजपुरी इंडस्ट्री को शॉक्ड
भोजपुरी फिल्मों में अपने कैरियर के शुरुआती दौर से जो सिर्फ प्रयोगात्मक फिल्में ही करते आया है उस अभिनेता का नाम है यश कुमार । जी हां यश कुमार ने इस भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में तब से नए नए रूप में नई नई कहानियों पर काम किया है जब इस इंडस्ट्री में लोग एक तय परिपाटी पर सिर्फ मसाला फिल्में करने के लिए ही श्रम और संसाधन खर्च करते थे । और आज तो खैर ये प्रयोगधर्मिता की पाठशाला हो चुके हैं और नित नई नई कहानियों , नए नए किरदारों के साथ बेहतरीन फिल्में समाज के लिए दे रहे हैं । इसी कड़ी में इनकी एक बेहतरीन फ़िल्म चाची 420 कि शूटिंग आजकल जोर शोर से चल रही है । इस फ़िल्म में यश कुमार आपको चाची के किरदार यानी टाइटल रोल में नजर आएंगे। जिनको देखकर आप लोटपोट होने के लिए तैयार रहिए । यश कुमार एक बेहतरीन अभिनेता के साथ साथ बेहतरीन फिल्म मेकर भी हैं जो अपनी फिल्मी सेट पर लोगों की सुविधाओं और मनोरंजन का भी भरपुर ख्याल रखते हैं ।
फ़िल्म चाची 420 की शूटिंग आजकल जोरों से चल रही है और इस फ़िल्म में भोजपुरी के एक से बढ़कर एक बेहतरीन अभिनेता भी अपनी अदाकारी से मनोरंजन करने में लगे हुए हैं । यश कुमार ने एक प्रेस मीट में बताया कि उन्होंने बहुत पहले से कुछ हटकर फिल्में करने और नई परिपाटी पर चलकर एक अलग पहचान बनाने के बारे में ही सोंचकर इस इंडस्ट्री में अपना कदम रखा था क्योंकि मसाला फिल्में तो हर कोई कर रहा है और करनी भी चाहिए लेकिन आपके अंदर का असली अभिनेता तभी बाहर आता है जब आप कोई चैलेंजिंग कैरेक्टर खुद करते हैं । क्योंकि जब तक किरदार को एक ही परिपाटी में बांधकर सिर्फ एक तरह के किरदार करेंगे तो लोग आपको टाइपकास्ट कहने लगते हैं । इसीलिए एक अभिनेता को समय समय पर अलग अलग तरह के किरदार करते रहना चाहिये । अब देखना यह है कि यश कुमार के इस चाची 420 को दर्शकों का कितना प्यार मिल पाता है ।
… [Trackback]
[…] There you will find 725 more Information on that Topic: bhojpurimedia.net/yash-kumars-aunty-look-shocked-the-audience-and-the-bhojpuri-industry/ […]
… [Trackback]
[…] Read More here on that Topic: bhojpurimedia.net/yash-kumars-aunty-look-shocked-the-audience-and-the-bhojpuri-industry/ […]
… [Trackback]
[…] Find More on that Topic: bhojpurimedia.net/yash-kumars-aunty-look-shocked-the-audience-and-the-bhojpuri-industry/ […]
… [Trackback]
[…] Find More here on that Topic: bhojpurimedia.net/yash-kumars-aunty-look-shocked-the-audience-and-the-bhojpuri-industry/ […]