Entertainment News

जेनिथ कामर्स एकादमी ने गरीब बच्चों के साथ मनाया होली का त्योहार

जेनिथ कामर्स एकादमी ने गरीब बच्चों के साथ मनाया होली का त्योहार

मधेपुरा 09 मार्च कामर्स के क्षेत्र में अग्रणी इंस्टीच्यूट जेनिथ कामर्स एकादमी की आज रंग और उमंग का त्योहार होली स्लम एरिया के बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया। जेनथ कामर्स एकादमी के निदेशक सुनील सिंह होली का पर्व मनाने मधेपुरा के आलमनगर स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे।यहां उन्होंने सरकारी शिक्षिका पुष्प लता सिंह और सनी सिंह के साथ मिलकर गरीब बस्तियों में रहने वाले बच्चों को एकत्रित किया और उन्हें होली के रंग, पिचकारी ,कलम कॉपी , मुखौटे , मिठाई और अन्य सामग्री वितरित की। बच्चे होली के रंग और पिचकारियां पाकर खुश हुए तो उनके अभिभावकों के चेहरे पर भी खुशी साफ झलक रही थी। अब इन गरीब परिवारों के बच्चे भी औरों की तरह होली का पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मना सकेंगे।

सुनील कुमार सिंह ने कहा गरीब बच्चे जिनके लिए होली का त्योहार आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उत्साह पूर्वक मनाना मुश्किल होता है उन्हें यदि हम खुशियां दे पाए तो मन प्रसन्नता से भर जाता है। उन्होंने बताया कि बच्चों को जब पिचकारी और मिठाई दी गई तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था, सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे, उनके चेहरे की मुस्कान ने उनके लिए और अधिक कार्य करने की प्रेरणा दी।उन्होंने बच्चों को सूखी होली हर्बल गुलाल से खेलने की सलाह दी।

सुनील कुमार सिंह ने बताया कि समाज की सेवा करने में जो आनंद मिलता है वह कहीं नहीं मिलता उन्होंने बताया कि गरीब दलित बच्चें कॉपी किताब के अभाव में पढ़ नहीं पाते हैं।बच्चें कॉपी किताब पाकर खुश हुए।तथा पढ़ाई के प्रति जागरूक होंगे।