Uncategorized

दीदी तेरा देवर दीवाना की शूटिंग सितामढी मे शुरू

लफ़ंगे परिन्दे से बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत करने वाले निर्देशक ए बी मोहन . अब दीदी तेरा देवर दीवाना तक पहुंच चुके हैं, ए बी मोहन बताते है की दीदी तेरा देवर दीवाना दो पारिवारों के बिच की एक प्यार भरी कहानी है. फिल्म बिल्कुल साफ सुथरी है ,दर्शक फिल्म को पूरे परिवार के […]

लफ़ंगे परिन्दे से बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत करने वाले निर्देशक ए बी मोहन .

अब दीदी तेरा देवर दीवाना तक पहुंच चुके हैं,

12755343_598067093680178_1638784118_o

ए बी मोहन बताते है की दीदी तेरा देवर दीवाना दो पारिवारों के बिच की एक प्यार भरी कहानी है. फिल्म बिल्कुल साफ सुथरी है ,दर्शक फिल्म को पूरे परिवार के साथ सिनेमा घरों मे देख सकेंगे !

DSC00508DSC00493

बताते चलूँ की ए बी मोहन की बतौर लेखक हिंदी ,भोजपुरी मराठी की दर्जनों फिल्मे रिलीज हो चुकी है ओर सिनेमा घरों मे धमाल मचा चुकी है,उनकीअगली फिल्म दीदी तेरा देवर दीवाना की शूटिंग 17 फेब्रुअरी से बिहार के सीतामढी जिल्ले मे विभिन जगहों पर की जा   रही है,

DSC00502

फिल्म मे सीतामढी के कई कलाकारों को अपने प्रतिभा दिखाने का मौका दिया गया है,

शृसटी म्यूजिक के बैनर तले बनी रही फिल्म दीदी तेरा देवर दीवाना के निर्मात्री जांकी देवी है म्यूजिक सत्रूधन भारती ने दिया है ,डी.ओ पी विनोद साप्कोता है, अपने संगीत की लेखनी से लोगों को झुमाने वाले संगीतकार प्यरेलाल यादव ने इस्स फिल्म को भी   अपने संगीत से सजाया है,

DSC00525

इस्स फिल्म के एक्शन मास्टर श्री श्रीश्ठी है. फिल्म मे मुख्य कलाकार  पृथ्वी सिंह , अनिल यादव , कामेडी किंग मनोज टाइगर, राजकपूर साही , राकेश भारती, गोपाल राय ओर भोजपुरी की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली अंजना सिंह , तनू , अंजलि, सुनिल दीवाना, चंदन , व्यास, संजय यादव , मुरारी है, जबकि सहायक निर्देसक के रूप मे निरंजन गुप्ता , मिरत्यूनज्य शुक्ला है. |…

12788531_598066253680262_318498124_o

अनिल यादव और निर्देशक निरंजन गुप्ता

DSC00519

अनिल यादव, मनोज टाइगरऔर अंकित पियूष

Bhojpuri Media

Muzaffarpur

Mo. 08084346817

website . Www.bhojpurimedia.net .