Celebrities Wallpaper News

प्रियंका पंडित गोरखपुर में दिखा रही हैं ”दम”!

प्रियंका पंडित गोरखपुर में दिखा रही हैं ”दम”! ——————————————————–   साल के तीन सौ पैंसठ दिनों शूटिंग के सिलसिले में व्यस्त रहने में ही खुश रहने वाली अभिनेत्री प्रियंका पंडित इनदिनों हिंदुस्तान के मिनी शिकागो के नाम से विख्यात उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में फिल्म ”दम” की शूटिंग कर रही हैं । फिल्म के निर्देशक […]

प्रियंका पंडित गोरखपुर में दिखा रही हैं ”दम”!
——————————————————–

13244867_1010748738973954_1375852234203181853_n

 


साल के तीन सौ पैंसठ दिनों शूटिंग के सिलसिले में व्यस्त रहने में ही खुश रहने वाली अभिनेत्री प्रियंका पंडित इनदिनों हिंदुस्तान के मिनी शिकागो के नाम से विख्यात उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में फिल्म ”दम” की शूटिंग कर रही हैं । फिल्म के निर्देशक हैं मोहन मल्लपल्ली और डी ओ पी हैं डी के शर्मा ।
अभी हालिया दिनों में ही प्रियंका बनारस में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थीं वहाँ से वे जैसे छूटीं वे अपने घर वालों से मिलते हुए गोरखपुर के लिए निकल पड़ी । अपने परिवार में अटूट श्रद्धा रखने वाली प्रियंका पंडित गोरखपुर में घूम घूम कर अपना दम शूटिंग के दौरान दिखा रही हैं क्योंकि फिल्म दम में इनका किरदार काफ़ी आकर्षक और दमदार है ।इस फिल्म के हीरो बबलू आर्य है जो पहली बार भोजपुरी फिल्म कर रहे है !
एक कलाकार के तौर पर प्रियंका अपने चाहने वालों का भी भरपूर ख्याल रखती हैं । गोरखपुर में शूटिंग करते समय ऐसे ही कुछ स्थानीय प्रशंसकों को उन्होंने मिलने के लिए बुलाया था ! जो उनसे मिलने को कब से आतुर थे । प्रियंका कहती हैं की आजकल वे बिंदास होकर काम करना पसंद करती हैं और वे शूटिंग का भरपूर आनंद उठा रही हैं ।

Bhojpuri Media

Muzaffarpur

Mo.08084346817

09430858218

office :- 06212252458

Email :-ankitpiyush073@gmail.com.

bhojpurimedia62@gmail.com

About the author

martin

Add Comment

Click here to post a comment