प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित की देशभक्ति “भारत माता की जय”का पहला गाना रिलीज
भोजपुरिया बाहुबली के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित द्वारा अभिनीत फिल्म”भारत माता की जय”का पहला गाना ‘आग लगा दे पानी में ‘आज शिक्षक दिवस के अवसर पर जी म्युजिक भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।जिसे दर्शको द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है ।इस गीत के लेखक कवि प्यारे लाल यादव है जबकि संगीत से सजाया है म्युजिक दुनिया के नामचीन संगीतकार मधुकर आनंद ने। इस गाने की गायकी पवन परदेशी व चौरस के सुमधुर आवाजों स्वरबद्ध किया है। यह गाना एकता और जागरूकता को लोगो ने मिशाल कायम करने के लिए सिनेमा के स्प्रिट के अनुसार बनाया गया है। ब्राइट सन हाउस इन एसोसियेशन विथ ज्ञानपुर प्रोडक्शन के बैनर तले बनी देशभक्ति से सरोवर फिल्म”भारत माता की जय”के बतौर निर्माता सतीश पोद्दार,हरसिता मिश्रा है जबकि निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ,लेखक एसकें चौहान है कार्यकारी निर्माता रंजीत उपाध्याय है।
इस फिल्म के बतौर अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत कहते है की’यह फिल्म देशभक्ति से पूर्ण सरोवरीत फिल्म है जिसमे एक बढ़कर एक दृश्य और गाने फिल्माये गए है जो लोगो में एक देश के प्रति प्यार करने का फिल देता है।अगर बात करे आज रिलीज हुई इस गाने को लेकर तो यह गाना एकता और जारूकता का लोगो मे संदेश देने के लिए विशेष रूप से इस गाने को बनाया गया है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
बहरहाल फिल्म के मुख्य भूमिकाओं में प्रिंस सिंह राजपूत,पायस पंडित,संजय वर्मा,ब्रजेश त्रिपाठी, बालेश्वर सिंह, अमित शुक्ला ,सुशील सिंह व अन्य हैं।
best online pharmacies in mexico: medicine in mexico pharmacies – mexico drug stores pharmacies
india pharmacy mail order http://indiaph24.store/# online shopping pharmacy india
top 10 online pharmacy in india