रिलीज़ हुआ अक्षरा सिंह का इंटिमेट और बोल्ड अंदाज से भरपूर सॉन्ग ‘कितने झूठे’
सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चाओं में रहनेवाली अदाकारा अक्षरा सिंह Akshara Singh एक बार फिर भी सुर्खियों में आ गई है। क्योंकि इस बार उन्होंने अपने एक सॉन्ग में कुछ ऐसा किया है जो अब तक दर्शको ने कभी नहीं देखा था। जी हाँ अक्षरा ने अपने नए सॉन्ग ‘कितने झूठे’ Kitne Jhoothe में जमकर इंटिमेट और बोल्ड सीन दिए है यही नहीं इसी के साथ उन्होंने किसिंग सीन भी कर दिया है। जिसे देखकर सोशल मीडिया का तापमान गरम हो गया है।
अक्षरा सिंह Akshara Singh का मेरी ट्यून से रिलीज़ हुआ गाना ‘कितने झूठे’ एक रोमैंटिक सैड सॉन्ग है जो रिलीज़ होते ही सुर्खियों में आ गया है। इस गाने में अक्षरा के साथ करण खन्ना नजर आ रहे है। यह जोड़ी पहले भी कई गाने एक साथ कर चुकी है लेकिन इस गाने में दोनों के इंटिमेट सीन ने लोगो के बीच एक तहलका मचा दिया है।
बात करे गाने की तो गाने में अक्षरा सिंह Akshara Singh के साथ अभिषेक ने अपनी आवाज़ दी है। बिहार की बिंदास गर्ल अक्षरा सिंह के इस गाने को कम्पोज़ किया है कुणाल वर्मा ने। अक्षरा सिंह अपने इस गाने को लेकर बेहद ही ज्यादा उत्त्साहित है। सोशल मीडिया पर लोगो ने अक्षरा सिंह के इस गाने की खूब तारीफ़ की है। अक्षरा सिंह अक्सर ही नए चैलेंज को एक्सेप्ट करती है और इस बार भी अपने इस नए हिंदी सैड सॉन्ग से एक नया चैलेंज उन्होंने लिया और उसे बखूभी पूरा भी किया।
Add Comment