अरविन्द अकेला कल्लू के गीत “ना रही तोहरा से देखा देखी” पर रील बनाइए और स्मार्ट फोन पाइए का ऑफर, मिला 1 दिन में 1 मिलियन व्यूज
अरविन्द अकेला कल्लू के फैन्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। अब आप उनके गाने ‘ना रही तोहरा से देखा देखी” पर रील बनाकर एक स्मार्ट फोन जीत सकते हैं। जी हां, और खुद कल्लू ने एक वीडियो जारी करके सभी भोजपुरी दर्शकों को इस प्रतियोगिता के बारे में बताया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा है “मैं हूँ आपका अपना अरविन्द अकेला कल्लू, आप लोगों के लिए हम पहली बार कुछ अच्छा लेकर आ रहे हैं। ग्लोबल म्यूज़िक जंक्शन भोजपूरी से मेरा न्यू सांग ‘ना रही तोहरा से देखा देखी” रिलीज हुआ है। अगर आप लोगों ने इसे अबतक नहीं देखा है तो इसे आप यूटयूब पर तुरन्त देखें और जल्दी से इस गाने पर एक अच्छा सा रील बनाएं। और ग्लोबल जंक्शन भोजपुरी को और मुझे टैग करें। जिसका रील सबसे अच्छा होगा उसे ग्लोबल म्यूज़िक के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया जाएगा। और जिसकी रील पर सबसे ज़्यादा व्यूज आएंगे उसे मिलेगा एक वन प्लस स्मार्ट फोन। तो जल्दी से बनाएं रील,क्योंकि एक अच्छा सा स्मार्ट फोन आपका इंतजार कर रहा है। यह प्रतियोगिता 14 मई तक है, विजेता की घोषणा 21 मई को की जाएगी, तो देर न करें। घर पर सुरक्षित रहें, रील बनाइए और स्मार्ट फोन पाइए।”
वाकई यह श्रोताओं के लिए एक सुनहरा मौका है। जहां शोहरत भी मिलेगी और स्मार्ट फोन भी।
आपको बता दें कि कल्लू का यह धमाकेदार म्यूजिक वीडियो रिलीज होते ही वायरल हो गया है। “ना रही तोहरा से देखा देखी” सांग ने एक ही दिन में एक मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। इस मस्ती भरे डांस सांग को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
लिंक
बहुत सारे डांसर्स और जूनियर आर्टिस्ट के साथ कल्लू के इस गाने को भव्य ढंग से शूट किया गया है, जिसकी वजह से पब्लिक इस गाने को खूब लाइक कर रही है। इस गीत को अरविन्द अकेला कल्लू और वर्सटाइल सिंगर शिल्पी राज ने गाया है। इस गाने के दमदार बोल लिखे हैं विष्णु विशेष ने जबकि म्यूजिक दिया है छोटु रावत ने। ‘ना रही तोहरा से देखा देखी के वीडियो को गोल्डी और बॉबी ने डायरेक्ट किया है। इस गाने में कल्लू ने धांसू डांस कर फैन्स का दिल जीत लिया है। म्यूज़िक अरेंजर राहुल रंजन हैं जबकि राजकुमार सिंह निर्माता हैं।
Add Comment