डिजिटल प्लेटफार्म से अब भोजपुरिया पर्दे पर आने को आतुर इलहबादी बाला प्रीती मौर्या
कहते हैं अगर चाहत हो तो इच्छा पूरी होने के कई रास्ते बन जाते हैं । कई वेब सिरीज़ व छोटे पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी प्रयाग राज की प्रीती मौर्या की भी कहानी कुछ ऐसी ही है । बचपन में टीवी देखते समय ऐक्ट्रेस में ख़ुद को ढूँढते हुए उसमें खो जाने वाली प्रीती ने बस एक ही सपना देखा था , वो था ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी पहचान बनाने का । नृत्य में ज़ोनल चैम्पियन रह चुकी और थिएटर में अपनी अभिनय कौशल को निखारने के बाद अपने डॉक्टर पिता जी के सहयोग से प्रीती ने इंटीरियर डिजानर का कोर्स किया और प्रयाग राज से मुंबई का रुख़ किया ।
यहाँ आकर उन्होंने जॉब करना शुरू किया लेकिन ख़ुद को किसी जॉब के दायरे में बांधने का सपना कभी नहीं देखने वाली प्रीती ने जॉब को बाय बाय कर ख़ुद को पूरी तरह से अभिनय में झोंक दिया । शुरुआती दिक़्क़तों के बाद प्रीती की मेहनत रंग लाई और आमेज़ोन प्राइम के एक बड़े शो का हिस्सा बन गई । बड़े बड़े सितारों से सजे इस शो के बाद प्रीती को डिजिटल प्लाट्फ़ोर्म पर कई अच्छे अच्छे काम मिले ।
प्रीती ने इसके अलावा टेलिविज़न के कई चर्चित धारावाहिकों में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया । फ़िलहाल प्रीती भोजपुरी की कुछ अच्छी प्रोजेक्ट में काम करने की तैयारी में है । उन्होंने बताया कि अगले साल भोजपुरी की कई फ़िल्मों में वो नज़र आएँगी । कहानी की माँग पर अंग प्रदर्शन से प्रीती को कोई परहेज़ नहीं है पर अच्छे लोगों की अच्छी फ़िल्मों में काम करना ही उनकी पहली और आख़िरी प्राथमिकता है ।
Add Comment