फिल्मों की शूटिंग, स्टेज शो में लगातार व्यस्त हैं कनक पांडेय
भोजपुरी सिनेमा की चर्चित सिनेतारिका कनक पांडेय एक ऐसी अदाकारा हैं, जो लगातार फिल्मों की शूटिंग के साथ साथ देश विदेश में स्टेज शो में व्यस्त रहती हैं। इतना ही नहीं वे सोशल साइट्स के कई प्लेटफॉर्म पर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। उनके जलवा का आलम यह है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम पर उनके पोस्ट, फ़ोटो और वीडियो को बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है।
गौरतलब है कि कनक जल्द ही कई बड़े स्टारों की भोजपुरी फिल्म में अपने मोहक अदा व नृत्य का जलवा बिखेरने वाली हैं। उनकी जल्द ही मेगास्टार रवि किशन के साथ बतौर नायिका सबसे बड़ा चैम्पियन रिलीज होने वाली है। जिसमें उनका लुक काफी आकर्षक है।
जुबलीस्टार निरहुआ और आम्रपाली के साथ फ़िल्म लल्लू की लैला आने वाली है। युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू स्टारर फ़िल्म विजेता की शूटिंग पूरी कर ली हैं। यूथस्टार गायक व नायक प्रमोद प्रेमी यादव के साथ फिल्म बोलो गर्व से बंदेमातरम भी शुरू होने वाली है। इसके अलावा और भी कई फिल्मों की शूटिंग एक के बाद एक करने वाली हैं।
Add Comment