Entertainment News

Indian Idol’ के मंच पर Shivam Singh ने Genelia D’Souza के साथ किया ‘Dil Yeh Pukare Aaja’ गाने पर दमदार डांस

Indian Idol' के मंच पर Shivam Singh ने Genelia D'Souza के साथ किया 'Dil Yeh Pukare Aaja' गाने पर दमदार डांस
Indian Idol' के मंच पर Shivam Singh ने Genelia D'Souza के साथ किया 'Dil Yeh Pukare Aaja' गाने पर दमदार डांस

‘इंडियन आइडल’ के मंच पर शिवम् सिंह ने जेनेलिया डिसूज़ा के साथ किया ‘दिल ये पुकारे’ गाने पर दमदार डांस

सिंगिंग के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’Indian Idol  के कंटेस्टेंट शिवम् सिंह Shivam Singh की आवाज़ का जादू शो में खूब धमाल मचा रहा है। शिवम् हर एपिसोड में अपने गाने से जज का दिल जीतने में कामयाब हो रहे है। शिवम सिंह न ही केवल शो के जज बल्कि शो में गेस्ट बनकर आ रहे मेहमानो के भी दिलो में अपनी खास जगह छोड़ रहे है। हाल ही शिवम ने बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूज़ा Genelia D’Souza  के साथ ट्रेंडिंग सॉन्ग ‘मेरा दिन ये पुकारे’ पर ठुमका लगाया।

दरअसल ‘इंडियन आइडल’ Indian Idol के सेट पर रितेश देशमुख और जेनेलिया Genelia D’Souza अपनी नयी मराठी फिल्म ‘वेड’ को प्रमोट करने पहुंचे। इसी बीच जब शिवम Shivam Singh ने अपना परफॉर्मन्स दे दिया तब जेनेलिया ने शिवम के साथ डांस करने की इच्छा जाहिर की। और फिर इसके बाद तो धमाल ही मच गया। शिवम् और जेनेलिया ने ट्रेंडिंग सॉन्ग ‘दिल ये पुकारे’ पर खास अंदाज में डांस किया। जिसे देख वहा मौजूद सभी बहुत ही ज्यादा खुश हुए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ritik Gupta (@ritikgupta004)


गुजरात के वडोदरा के रहने वाले और मूलतः सारण के निवासी शिवम सिंह Shivam Singh अपनी दमदार और सुरीली आवाज़ के लिए जाने जाते है। शिवम के परिवार के कई लोग संगीत जगत से जुड़े रहे है। यही कारण है की शिवम अपनी गायकी को दिन-ब- दिन और भी बेहतर बनाते चले आ रहे है और लोगों के बीच अपनी खास पहचान बना चुके है।
शिवम सिंह की गायकी में एक अलग और खास मिठास है। जब वे ‘इंडियन आइडल’ Indian Idol के मंच पर गाना गाते है और अपनी परफॉर्मन्स देते है तो पूरा माहौल हे सुरीला हो जाता है। जज, दर्शक और वहाँ मौजूद बाकि कंटेस्टेंट भी झूम उठते है। शिवम शो के दौरान अक्सर ही सादगी भरे अंदाज में नजर आते है। उनकी परफॉर्मन्स के पहले और बाद में शो के होस्ट उनके साथ काफी मजाकिया अंदाज में और मस्तीभरे अंदाज में नजर आते है। जिसकी वजह से शिवम के फैन्स के बीच और भी उत्त्साह बढ़ जाता है।