इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने कराया ऑनलाइन पेंटिंग कंपटीशन
पटना : इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने बच्चों को उत्साहित करने के लिये ऑनलाइन पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन किया। क्लब की एडिटर संध्या सिन्हा ने बताया कि इनरव्हील क्लब ऑफ पटना की ओर से आई एस .ओ कविता सिन्हा ने कोरोना वायरस के कारण घर पर बैठे बच्चों को उत्साहित करने के लिये ऑनलाइन पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन कराया। इस कंपटीशन में कई बच्चों ने भाग लिया।
डिस्ट्रीक सीसीसी पटना ,पी.डी.सी डाक्टर नीना कुमार ने जजमेंट की। बच्चों को फर्स्ट ,सेकंड ,थर्ड का अवार्ड दिया गया। पहले स्थान पर रिया चक्रबर्ती, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल ,दूसरे नंबर पर इशिता वत्स, नोट्रो डेम अकेडमी और तीसरे नंबर पर अनन्या श्रेया, नोट्रो डेम अकेडमी की बनीं। सांत्वना पुरस्कार देवेश नारायण,सेंट जेवियर्स हाई स्कूल को दिया गया।
Add Comment