Entertainment Fashion News

इंटरनेशनल ब्राइडल रनवे शो सीजन 2 का ऑडिशन नवादा 20 जून 2023 मौर्य गार्डन आनंद राज, अंजली कुमारी

International Bridal Runway Show Season 2 Audition Nawada 20th June 2023 Maurya Garden Anand Raj, Anjali Kumari
International Bridal Runway Show Season 2 Audition Nawada 20th June 2023 Maurya Garden Anand Raj, Anjali Kumari

इंटरनेशनल ब्राइडल रनवे शो सीजन 2 का ऑडिशन नवादा 20 जून 2023 मौर्य गार्डन आनंद राज, अंजली कुमारी

इंटरनेशनल ब्राइडल रनवे शो सीजन 2 का मेगा ऑडिशन 20 जून 2023 को मोरया गार्डन मैं रखा गया है ! इस शो के डायरेक्टर दीपू राज ,मैनेजिंग प्रमुख केशरी टायगर ने मेकअप आर्टिस्ट ,मॉडल को अपने आप को प्रेजेंट करने का मौका दिया!! अंजली मेकअप स्टूडियो (अंजली कुमारी ) ने बताया कि अभी तक नवादा से बढ़कर मेकअप आर्टिस्ट ने हिस्सा लिया जिनका नाम इस प्रकार है!

पूजा कुमारी, रंजु कुमारी, शिल्पी प्रिया,स्नेहा कुमारी गुप्ता, आदिति कुमारी, शीतल कुमारी, प्रज्ञा कुमारी,प्रिया कुमारी, सिंपी गुप्ता, दिव्या कुमारी, सत्या भारती, प्रतिमा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, मुस्कान कुमारी, कृति शर्मा, प्रियंका चौहान, मोनिका चौधरी, प्रीती वर्मा इस शो का मुख्य उद्देश है, अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़े रहना।।
।।इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे!!फ़ैशन इवेंट्स कम्पनी के ऑर्गेनाइजर दीपू राज ने बताया कि ऑडिशन में प्रतिभागियों को (प्रोफेशनल मेकअप, प्रोफेशनल फोटोशूट और एड शूट) का काम दिया , जो आज तक किसी भी ऑडिशन में देखने को नहीं मिला है। ऑडिशन में पार्टिसिपेट ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी ने ऑडिशन दिया । उन्होंने बताया कि इस शो के द्वारा भारतीय पहनावे और भारतीय संस्कृति को खास करके बढ़ावा दिया , इसीलिए उन्होंने शो को मुख्यत: ब्राइडल का ही नाम दिया है। जूरी मेंबर अफरीदी सहूद ,अश्विनी कुमार चौबे, हेमंत झा, मौजूद रहे !

Step up a dance studio
Big dance studio
Pranav parser,

फोटोग्राफी का जलवा ।
Sri Ram Studio
Ak studio
Edit and shoot

इसके अंतर्गत शो में कार्यक्रम नृत्य,गायन भी हुआ!! जल्द ही इंटरनेशनल ब्राइडल शो सीजन 2 का ग्रांड फिनाले पटना में अपने अंदाज मे होने जा रहा। इस बार भी रनवे मॉडल भिन्न भिन्न स्टेट को प्रेजेंट करेंगे..fashion event india…

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

Add Comment

Click here to post a comment