आज दिनांक ११अगस्त को इनर व्हील क्लब ऑफ पटना सौम्या की तरफ़ से एक ज़रूरतमंद परिवार जिसका रोज़गार कोरोना के कारण चला गया था , उस परिवार को एक ठेला दे कर जीविका प्रदान किया गया।
मौक पे Club की प्रेसीडेंट Chetna Sinha मौजूद थीं।
उन्होनें कहा कि “कोरोना के कारण इस व्यक्ति का रोज़गार नहीं रहा , परिवार के सामने विकट समस्या थी की अब घर का खर्च कैसे चलेगा …..
चंदन कुमार जो कि इस महामारी में कुछ भी कार्य नहीं कर पा रहे थे क्योंकि उनका भाड़े पर का ठेला टूट चुका था l Inner Wheel Club Of Patna Saumya की तरफ से आज उन्हें रोजगार के लिए एक ठेला दिया गया ताकि वह उस पर सब्जी बेच सकें या किसी प्रकार का भी व्यापार कर सकें जिससे उनके घर में रह रहे पत्नी और छोटे बच्चों के साथ-साथ उनका भी पालन पोषण हो सके। IWC Patna Saumya उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
Add Comment