मथुरा की गलियों में निरहुआ की आये हम बाराती बारात लेके
भोजपुरी फिल्मों में भी आजकल अच्छी कहानी और विषय वस्तु को लेकर फिल्में बनने लगी है । इसी कड़ी में बनी निर्देशक विशाल वर्मा और निर्माता संजय सिंह व प्रदीप प्रभाकर की फ़िल्म आये हम बाराती बारात लेके का टीजर याशी फ़िल्म के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया । एक मिनट के इस टीजर में आम भोजपुरी फिल्मों से अलग का नज़ारा दिखा । भगवान कृष्ण के भजन के बीच कृष्ण निरहुआ को अपनी राधा जसविंदर कौर के विरह में तड़पते दिखाया गया है और मथुरा की गलियों से घूम कर कहानी पंजाब के लुधियाना पहुच चुका है । आये हम बाराती बारात लेके में निरहुआ के अपोजिट हैं पंजाबी बाला जसविंदर कौर . जसविंदर ने कई पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया है और यह उनकी पहली भोजपुरी फ़िल्म है । आपको बता दें कि ओसीए प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के सह निर्माता रीता प्रभाकर , आस्था जोशी और रंजना सिंह हैं ।
फ़िल्म की कहानी लिखी है शशि रंजन द्वेदी और संजय सिंह ने जबकि गीत संगीत अशोक कुमार दीप का है । छायांकन किया है संतोष त्रिपाठी ने , एडिटर हैं बी प्रवीण तथा फ़िल्म के प्रचारक हैं यू एन एन मीडिया व चिंतामणि सिंह । फ़िल्म में निरहुआ और जसविंदर कौर के अलावा अवधेश मिश्रा,अश्लेषा सिंह, संजय पांडे, किरण यादव, अनूप अरोड़ा, शिवानी सिंह, संतोष पहलवान , वीणा पांडेय , मीत अरोड़ा , तेज बहादुर यादव , नवनीत जैसवाल , सांची राय , जैकी चौहान , उमा शंकर मिश्रा , ज्योति केसकर , अजय सिंह , हरप्रीत सिंह अहलूवालिया , आर्यन गुप्ता व संजय महानंद आदि मुख्य भूमिका में हैं । निर्देशक विशाल वर्मा ने बताया कि जल्द ही फ़िल्म के रिलीज होने की घोषणा कर दी जाएगी ।
Add Comment