म्यूजिक डायरेक्टर अजय जैसवाल की “पिया हैं पधारे” जनवरी में होगी रिलीज
पटना : अलगोल फिल्म्स के बैनर तले बनी हिंदी एल्बम ‘ पिया हैं पधारे ‘ जनवरी में रिलीज होने जा रही है। विवाह के ऊपर फिल्माए गए इस एल्बम का निर्माण बिहार के लाल भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बनाने वाले म्यूजिक डायरेक्टर व निर्माता अजय जैसवाल ने की है। गुजरात के सूरत में ढाई करोड़ के सेट पर शूट हुए इस गाने में बॉलीवुड अभिनेत्री साक्षी मागो और एमटीवी स्प्लिट्सविला फेम एक्टर नवाब अहमद ने मुख्य भूमिया निभाई है।
इस एल्बम में विवाह गीत को अपने मधुर आवाज से सजाया है डॉ. अनामिका सिंह ने जबकि मधुर संगीत से गीत को पिरोया है अजय जैसवाल ने । स्वपनिल जैसवाल द्वारा निर्देशित और पीयूष जैसवाल और दिनेश जैन द्वारा सह निर्मित इस हिंदी एल्बम को सूरत के खूबसूरत लोकेशन्स पर फिल्माया गया है । इस गाने को लिखा है राशि माहेश्वरी ने जबकि कोरियोग्राफ किया है चिंतन वाशी ने । इस एल्बम के निर्माता और म्यूजिक डायरेक्टर अजय जैसवाल ने बताया कि इस गाने की शूटिंग पूरी हो चुकी है अब इसे जनवरी में रिलीज किया जाएगा । उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खूबसूरत गाना है जिसे दर्शक खूब पसंद करेंगे।
… [Trackback]
[…] Find More on on that Topic: bhojpurimedia.net/music-director-ajay-jaiswal-ki-piya-hain-padhare-jan-me-hogi-release/ […]
… [Trackback]
[…] Read More on to that Topic: bhojpurimedia.net/music-director-ajay-jaiswal-ki-piya-hain-padhare-jan-me-hogi-release/ […]