Entertainment News

Neha Shree बनी Brand Ambassador

नेहा श्री बनी ब्रांड एम्बेसडर
नेहा श्री बनी ब्रांड एम्बेसडर

नेहा श्री बनी ब्रांड एम्बेसडर


भोजपुरी फ़िल्म व राजस्थानी फिल्मो की लक्की गर्ल अभिनेत्री नेहा श्री को अवध नमकीन का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।ब्रांड बनने के अवध नमकीन के लॉन्चिंग के दौरान उन्होंने कहा कि कंपनी के डायरेक्टर शशिकांत गुप्ता का हार्दिक आभार प्रकट करती हूं ,जिन्होंने मुझ पर इतनी बड़ी जिमेदारी सौपी है।अवध नमकीन पियोर शुद्ध और चटपटा स्वादिष्ट  है।

मुझे उम्मीद है कि ग्राहकों भी यह बेहद पसंद आयेगी।बरहाल नेहा श्री भोजपुरी फिल्मों के उन टॉप अभिनेत्रियों में से एक जो अपने फिल्मी कैरियर में कई बड़े अहम और कठिन रोल अदा की है।हालांकि उनकी कई फिल्में बनकर तैयार है जिसमे राधे,डायन प्रमुख है।इन सभी फिल्मो में नेहाश्री श्री दमदार भूमिकाओ में नज़र आयेगी।