Entertainment News

अब निरहुआ की बायोपिक बनाएंगे सुरेंद्र प्रसाद लाल बाबू पंडित की जोड़ी

Now Surendra Prasad will make Lal Babu Pandit's biopic on Nirahua.
Now Surendra Prasad will make Lal Babu Pandit's biopic on Nirahua.

अब निरहुआ की बायोपिक बनाएंगे सुरेंद्र प्रसाद लाल बाबू पंडित की जोड़ी

प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले खेसारी लाल यादव के साथ जिला चम्पारण, कुली नंबर 1, राजा जानी और राजा की आएगी बारात जैसी सुपर हिट फिल्मो का निर्माण कर चुके निर्माता सुरेंद्र प्रसाद व निर्देशक लाल बाबू पंडित की जोड़ी अब निरहुआ के साथ उनकी बायोपिक पर काम कर रही है. पिछले दिनों दोनों ने जुबली स्टार व सांसद निरहुआ से मिलकर इस विषय वस्तु पर चर्चा की. निर्माता सुरेंद्र प्रसाद व निर्देशक लाल बाबू पंडित ने निरहुआ से मुलाक़ात के बाद बताया की वे ना सिर्फ सुलझे हुए अभिनेता है बल्कि एक अच्छे व्यक्तित्व भी है, जिन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर अपनी मेहनत काबिलियत और लगन से तय किया है, ऐसे व्यक्तित्व वाले इंसान की कहानी परदे पर आएगी तो लोगो को उनसे प्रेरणा मिलेगी.

निरहुआ ने निर्देशक लाल बाबू पंडित की तारीफ करते हुए कहा की वे अच्छी सूझबूझ वाले निर्देशक है और उन्हें सलीके से सीन निकालना आता है जिसे वे जुगल मास्टर की शूटिंग के दौरान महसूस कर रहे हैँ. उन्होंने कहा उनकी इसी काबिलियत को देखते हुए उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान ही इस फ़िल्म की शूटिंग करने का फैसला किया है. निरहुआ ने आगे बताया की फ़िल्म का टाइटल कहानी पूरा होने के बाद तय किया जायेगा. आपको बता दें की सांसद बनने के बाद निरहुआ लगातार अपने क्षेत्र आजमगढ़ मे ही फिल्मो की शूटिंग कर रहे हैँ. इन दिनों वे कैप्टेन वीडियो प्राइवेट लिमिटेड की फ़िल्म जुगल मास्टर की शूटिंग मे व्यस्त हैँ जिसके निर्माता अमित कुमार गुप्ता हैँ.