पारिवारिक बॉलीवुड फिल्म डोंट डू शादी का मुहूर्त संपन्न,राजगीर में होगी शूटिंग।
पटना : शुशिलाजित कमलजीत एंटरटेनमेंट एवं पेज 1 नेटवर्क मिडिया पिक्चर्स के बैनर तले बनने जा रही पारिवारिक फिल्म डोंट डू शादी का भव्य मुहूर्त पटना के होटल एसियन में संपन्न हुआ।इस मुहूर्त कार्यक्रम में श्रेष्ठ अभीनेत्री मंजू गुप्ता मुख्य रुप से शामिल होने दिल्ली से पटना आईं।उनकी आगामी आने वाली हिंदी फिल्म अत्रंगी रे जल्द ही रिलीज होने वाली है एवं इस फिल्म में मंजू गुप्ता सारा अली खान एवं साउथ के सुपर स्टार धनुश के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगी। इनके अलावा हिमानी शिवपुरी,शक्ति कपूर,आशरानि,पूजा महिमा,सन्नी कुमार,रोशनी कुमारी,ए शुधांशु सुधांशु शेखर शास्त्री,हीमांशु कुमार नजर आयेंगे।फिल्म में गीत एवं संगीत अमिताभ रंजन के हैं,कला निर्देशक मुकेश सिन्हा, निर्मात्री शुशिलाजित साहनी,कमलजीत साहनी एवं लेखन व निर्देशन जितेन्द्र साहनीे हैं।
फ़िल्म के निर्देशक जितेन्द्र साहनी ने बताया कि यह फिल्म सम्पूर्ण फैमिली मनोरंजन ड्रामा से भरपुर है,जैसा फिल्म का शीर्षक है डोंट डू शादी मतलब की यह फिल्म शादी के उपर आधारित हैं।जो एक ही मौहल्ले में रहने वाले दो परीवारो के लड़की एवं लड़के के प्रेम प्रसंग को दर्शाएगी।जो शादी के मंडप तक कैसे पहुचती हैं?यही इसकी खासियत है।इस फिल्म की सम्पूर्ण शूटिंग बिहार के पटना एवं राजगीर के स्थानीय मोहल्ले मे फिल्माई जायेगी, जो पूर्ण रूप से देशी होगी।इसकी रिलीजिंग ड़ीजिटल प्लेटफार्म पर छठ पूजा के मौके पर की जायेगी।इस फिल्म के पी.आर.ओ जीत,संतोष साहू व कुमार युडी हैं।
… [Trackback]
[…] Here you will find 44133 more Information on that Topic: bhojpurimedia.net/parivarik-bollywood-film-door-to-shadi-ka-muhurat-sampann/ […]
… [Trackback]
[…] Read More Info here on that Topic: bhojpurimedia.net/parivarik-bollywood-film-door-to-shadi-ka-muhurat-sampann/ […]
… [Trackback]
[…] Here you will find 57016 additional Information on that Topic: bhojpurimedia.net/parivarik-bollywood-film-door-to-shadi-ka-muhurat-sampann/ […]