पवन सिंह के होली सांग ‘व्हाइट लहंगा’ ने उड़ाया गर्दा,फैंस को पसंद आई Smrity Sinha की अदाएं
भोजपुरी सिनेमा के रिकॉर्ड मशीन पॉवर स्टार सिंगर और एक्टर Pawan Singh हर साल की तरह ही इस साल भी होली पर बवाल मचाने आ गए हैं. जहां हर कोई स्टार अपने म्यूजिक वीडियो से धमाल मचाए हुए थे. वहीं, फैंस को पवन के होली सॉन्ग्स का बेसब्री से इंतजार रहा था. ऐसे में अब वो इंतजार खत्म हो गया है. इनका नया गाना ‘व्हाइट लहंगा’ रिलीज कर दिया गया है, जिसमें वो एक्ट्रेस Smrity Sinha संग गर्दा उड़ा रहे हैं. इनके वीडियो को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है.
भोजपुरी गाना ‘White White Lahanga’ के वीडियो को शुभ लाभ फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. गाने के वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि वो दोनों ही एक्टर्स साथ में जमकर गुलाल उड़ा रहे हैं और इसी बीच इनके बीच शानदार नोकझोंक से लेकर बेहतरीन कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. पवन सिंह का लंदन से लौटने के बाद ये पहला म्यूजिक वीडियो है, जो होली के मौके पर जारी किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इसे बॉलीवुड स्टाइल में फिल्माया गया है. जहां एक्टर अपने नए लुक में जच रहे हैं वहीं, स्मृति सिन्हा भी वेस्टर्न लुक में कमाल की लग रही हैं. उनका जबरदस्त स्वैग देखने के लिए मिल रहा है, जो वीडियो में जान फूंकने का काम कर रहा है.
लिंकःhttps://youtu.be/tWVAQdW_oCg
गाने में जहां Pawan Singh को-एक्ट्रेस को रंग लगाने की बात कर रहे हैं, वहीं, एक्ट्रेस भी उन्हें खुद पर रंग डालने से मना कर रही हैं. इसकी वजह उनका व्हाइट लहंगा होता है. इतना ही इसमें आपको दोनों के बीच शानदार रोमांटिक कैमिस्ट्री भी देखने के लिए मिल रही है, जिसे देखकर यकीनन किसी का भी मन होली में मचल उठेगा. साड़ी, वेस्टर्न स्टाइल और लहंगा में स्मृति काफी जच रही हैं. गाने के वीडियो को खबर लिखे जाने तक महज कुछ ही देर में एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Pawan Singh और Smrity Sinha के गाने ‘White White Lahanga को देखकर इंटरनेट पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मैं अभी तक इसे 100 बार से भी ज्यादा बार सुन चुका हूं’. दूसरे ने लिखा, ‘आपका गाना सुनकर दिल खुश हो गया’. तीसरे ने लिखा, ‘जैसे दुनिया स्वर्ग के बिना अधूरी है वैसे ही भोजपुरी पवन सिंह के बिना’. एक अन्य ने लिखा, ‘जब भी ये सिंगिंग में आते हैं तो कोई भी इन्हें हरा नहीं पाता’. इसी तरह से लोग इनके वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
अब अगर Pawan Singh और Smrity Sinha के भोजपुरी होली सॉन्ग ‘White White Lahanga’ के वीडियो की मेकिंग के बारे में बात करें तो इसे Pawan Singh और प्रियंका सिंह ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है. इसके लिरिक्स अजय बच्चन ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर छोटू रावत हैं. कोरियोग्राफर सुमित कुमार हैं. असिस्टेंट कोरियोग्राफर गैरी पॉल हैं. प्रोडक्शन दीपेश राखेजा ने किया है.
… [Trackback]
[…] Read More Information here to that Topic: bhojpurimedia.net/pawan-singh-ke-holi-song-white-white-lahanga-ne-garda-uraya-fains-ko-pasand-aaismrity-sinha-ki-adaye/ […]
… [Trackback]
[…] Information to that Topic: bhojpurimedia.net/pawan-singh-ke-holi-song-white-white-lahanga-ne-garda-uraya-fains-ko-pasand-aaismrity-sinha-ki-adaye/ […]
… [Trackback]
[…] Here you will find 8147 additional Information to that Topic: bhojpurimedia.net/pawan-singh-ke-holi-song-white-white-lahanga-ne-garda-uraya-fains-ko-pasand-aaismrity-sinha-ki-adaye/ […]
… [Trackback]
[…] Read More here to that Topic: bhojpurimedia.net/pawan-singh-ke-holi-song-white-white-lahanga-ne-garda-uraya-fains-ko-pasand-aaismrity-sinha-ki-adaye/ […]