Entertainment News

Pradeep Pandey ‘Chintu ‘की एक्शन फिल्म”Rowdy Rocky”30 दिसम्बर को बिहार में हो रही है रिलीज

प्रदीप पाण्डेय चिन्टू की एक्शन फिल्म"राउडी रॉकी"30 दिसम्बर को बिहार में हो रही है रिलीज
प्रदीप पाण्डेय चिन्टू की एक्शन फिल्म"राउडी रॉकी"30 दिसम्बर को बिहार में हो रही है रिलीज

प्रदीप पाण्डेय चिन्टू की एक्शन फिल्म”राउडी रॉकी”30 दिसम्बर को बिहार में हो रही है रिलीज

भोजपुरी फिल्मों की युवा सुपर स्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू Pradeep Pandey ‘Chintu इनदिनों फिर से अपनी आने वाली एक्शन फिल्म”राउडी रॉकी”Rowdy Rocky को लेकर चर्चा बन गये है। जिसका प्रदर्शन 30 दिसम्बर से बिहार के सभी सिनेमाघरों में एक साथ किया जायेगा । इस बार वो रोमांटिक लुक में नही बल्कि पूरी एक्शन लुक में नज़र आने वाले है।फ़िल्म हॉउस कृत कुशुम गौतम व विद्दा प्रसाद गौतम प्रॉडली के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता अजय गौतम व निर्देशक रामना मोगली है। सच्ची कहानियों पर केंद्रित फ़िल्म में प्रदीप पाण्डेय चिन्टू वो का वो एक्शन अंदाज में नज़र आयेंगे, जिसे देख दर्शक दांतो तले अंगुली काटने पर मजबूर हो जायेंगे।इस फ़िल्म को लेकर प्रदीप पाण्डेय चिन्टू की फिल्मी मार्केट बहुत ही गर्म है। एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य और पावनी फ़िल्म में चिन्टू के अपोजिट नज़र आने वाली है। पाखी हेगड़े फ़िल्म के विशेष गानो पर थिरकते नज़र आयेंगी।

दिलचस्प की बात यह है कि पहली बार चिन्टू Pradeep Pandey ‘Chintu  साउथ फिल्मो के खलनायक सयाजी शिंदे से टशन करते नज़र आने वाले है। बरहाल फ़िल्म के लेखक वीरू ठाकुर, संगीत राजकुमार आर पाण्डेय व पीआरओ सोनू निगम है।

प्रदीप पाण्डेय चिन्टू Pradeep Pandey ‘Chintu कहते है राउडी रॉकी मेरी आने वाली सभी फिल्मो से बड़ी एक्शन वाली फिल्म है ,जिसके एक्शन सिन शूट करने में मुझे बड़ी ही कठिनाइयों को सामना करना पड़ा।फ़िल्म में मेरे कई शेड्स नज़र आयेंगे।दर्शको को फ़िल्म देख कर खूब मजा आने वाला है।