Entertainment News

Amarpali Dubey और आर के शुक्ला की फिल्म ‘धर्म-अधर्म’ का मुहूर्त मुम्बई मे

आम्रपाली दुबे और आर के शुक्ला की फिल्म 'धर्म-अधर्म' का मुहूर्त मुम्बई मे
आम्रपाली दुबे और आर के शुक्ला की फिल्म 'धर्म-अधर्म' का मुहूर्त मुम्बई मे
आम्रपाली दुबे और आर के शुक्ला की फिल्म ‘धर्म-अधर्म’ का मुहूर्त मुम्बई मे

शिवराम फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘धर्म-अधर्म का मुहूर्त मुंबई में बड़े ही धूम-धाम से किया गया। फिल्म में भोजपुरी फिल्मो की सुपरस्टार एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे Amarpali Dubey मुख्य भूमिका में नजर आएगी। फिल्म के मुहूर्त के मौके पर आम्रपाली दुबे सहित फिल्म से जुड़े कई सदस्य शामिल हुए। फिल्म का मुहूर्त विधिवत पूजा-पाठ करके सम्पन्न किया गया।
फिल्म के निर्माता शिवराम और लेखक निर्देशक आर के शुक्ला भी इस खास मौके पर मौजूद थे। मुहूर्त के मौके पर आम्रपाली दुबे ने मीडिया से बात करते हुए अपनी इस फिल्म को लेकर अपनी ख़ुशी जाहिर की। साथ ही कई दिनों बाद एक कांसेप्ट पर काम कर रही है इस बात को लेकर उत्साह भी जताया। फिल्म के निर्माता और निर्देशक के साथ अपनी फिल्म ‘धर्म-अधर्म’ को लेकर अपनी खास प्रतिक्रिया भी शेयर की।
वही फिल्म के निर्माता शिवराम ने फिल्म के मुहूर्त पर अपनी टीम से जुड़े लोगो के बारे में मीडिया को बताया और साथ ही फिल्म को लेकर अपनी खास सोच प्लानिंग के बारे में भी बाते की। वही लेखक निर्देशक आर के शुक्ला ने फिल्म की एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और अपनी टीम से जुड़े बाकि कलाकारों के नाम से भी परदा हटाया और बताया की इस फिल्म में अभी तक मुख्य अभिनेता का चयन नहीं किया गया है लेकिन फिल्म से जुड़े कई कलाकारों का चयन कर लिया गया है।
फिल्म के गानो की रिकॉर्डिंग की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। गाने सभी कर्णप्रिय है जिसमे संगीत सावन कुमार का दिया गया है वही कैमरामैन विजय पांडेय है। डांस को कोरियोग्राफ करेंगे संतोष सूर्यवंशी। और एक्शन मास्टर होंगे हीरा लाल यादव। फिल्म के एक्सेक्यूटिव प्रोडूसर राकेश कुमार पांडेय है और कॉस्टूयम फरदीन शेख़ द्वारा किया जाएगा। फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला है।
फिल्म के कलाकारों की बात की जाए तो फिल्म में आम्रपाली दुबे Amarpali Dubey के साथ संजय पांडेय ,सत्य प्रकाश सिंह,एहसान खान,ब्रजेश त्रिपाठी ,लोटा तिवारी, बबलू पंडित,विवेक पांडेय, राकेश कुमार पांडेय, विजय वर्मा, डॉ. देवेंद्र कुमार, महिमा गुप्ता, नीलम पांडेय,सूरज कुमार,डॉ.वीरेंद्र त्रिपाठी, पंकज सोनी भी शामिल है।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

56 Comments

Click here to post a comment