Entertainment News

Samar Singh का रोमांटिक गाना “Kamar Ha Ki Kakri” हुआ रिलीज, एक फिर कमर और ककरी का धमाल

Kamar Ha Ki Kakri - Samar Singh , Shilpi Raj - Bhojpuri Song 2022
Kamar Ha Ki Kakri - Samar Singh , Shilpi Raj - Bhojpuri Song 2022

समर सिंह का रोमांटिक गाना “कमर हs की ककरी” हुआ रिलीज, एक फिर कमर और ककरी का धमाल

देसी स्टार समर सिंह जब कोई गाना लेकर आते तो वह इतना शानदार बनाया गया होता है कि श्रोताओं पर जादू सा असर करता है. उनका कमरिया और ककरी वाला गाना खूब वायरल हुआ है और अब एक और भोजपुरी गाना समर सिंह लेकर आये हैं, जोकि मस्ती से भरपूर है. ककरी भईल कमरिया लपके सीरीज के सुपरहिट और वायरल होने के साथ ही साथ अब नया धमाकेदार गाना आ गया है. फुल टू मस्ती से सराबोर भोजपुरी गाना “कमर हs की ककरी” समर सिंह ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. फिलहाल इस गाने का अभी ऑडियो ही रिलीज किया गया है, जो सुनने में बहुत ही मस्त लग रहा है. इस गाने को मस्ती के मूड में गाया है समर सिंह ने और उनके स्वर में स्वर सिंगर शिल्पी राज ने.  उनकी जुगलबंदी सुनते ही बन रहा है. यह गाना बार बार सुनने लायक है.

लिंकः https://youtu.be/QCyQxM2iHPk

समर सिंह ऑफिसियल प्रस्तुत भोजपुरी सांग “कमर हs की ककरी” का म्यूजिक बहुत ही बेहतरीन बनाया गया है. जो बहुत ही कर्णप्रिय है. इस वीडियो जल्द ही आने वाला है. समर सिंह और शिल्पी राज की मधुर आवाज गाया हुआ इस गाने के गीतकार आलोक यादव हैं. संगीतकार एडीआर आनंद हैं. प्रोजेक्ट डिजाईनर एसके आनंद यादव हैं. मैनेजर अफजल शाह हैं.

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

202 Comments

Click here to post a comment