सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सिंह साहब द राइजिंग का मोशन पोस्टर
मुम्बई : रामसखी रामनिवास फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की पहली फ़िल्म ” सिंह साहब द राइजिंग “Singh Sahab the Rising के मोशन पोस्टर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है । एक जनवरी को बाबू आर एन सिंह की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के उनके पैतृक गांव भरौली में मोशन पोस्टर और फर्स्ट लुक स्थानीय विधायक राजेश त्रिपाठी , उत्तर भारतीय संघ मुम्बई के अध्यक्ष संतोष आर एन सिंह , मुम्बई भाजपा अध्यक्ष अमरजीत सिंह , भाजपा नेत्री अस्मिता चंद्र व निर्मात्री गीता सिंह द्वारा लांच किए गए इस फर्स्ट लुक और मोशन पोस्टर को जिसने भी देखा सराहना करने से नहीं चूके । लॉन्चिंग के अवसर पर सह निर्माता उदय भगत व संजू सिंह सहित सिंह साहब का पूरा परिवार मौजूद था ।
आपको बता दें कि सिंह साहब द राइजिंग प्रसिद्ध समाजसेवी , दानवीर आर एन सिंह की जीवन पर आधारित फिल्म है । एक छोटे से गांव से निकल कर अपनी मेहनत के बल पर मायानगरी मुम्बई को अपनी कर्मभूमि बना कर मुम्बई सहित देश के अन्य हिस्सों में लाखो लोगो को रोजगार देने वाले आर एन सिंह के जीवन के हर पहलू को फ़िल्म में दर्शाया गया है । सिंह साहब की भूमिका में हैं अभिनेता देव सिंह जबकि उनके संघर्ष में कदम से कदम मिला कर चलने वाली उनकी धर्मपत्नी की भूमिका में हैं अंजना सिंह । सिंह साहब को आगे बढ़ने में मदद करने वाले उनके बड़े भाई की भूमिका निभाई है सुशील सिंह ने । फ़िल्म के अन्य प्रमुख किरदारों में जे पी सिंह , रिंकू भारती , वीणा पांडेय , अरुण सिंह भोजपुरिया काका , दिवाकर श्रीवास्तव , संतोष पहलवान , सोनाली सिंह , किरण आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म की कहानी लिखी है शुभम सिंह ने जबकि पटकथा में शुभम सिंह का साथ दिया है फ़िल्म के निर्देशक धीरज पंडित ने जिन्होंने फ़िल्म का संवाद भी लिखा है । संगीतकार है अरविंद लाल यादव जबकि गीत लिखे हैं मुसाफिर जौनपुरी ने । सोशल मीडिया खासकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर की तारीफ में हजारों लोगों ने पोस्ट डाले हैं । पोस्टर की तारीफ करने वालो में भोजपुरी फिल्मों में व्याप्त अश्लीलता फूहड़पन के घोर आलोचक भी शामिल है । सांसद अभिनेता रवि किशन व दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी पोस्टर की तारीफ की है । बहरहाल , साल 2023 के शुरुआत में ही एक मोशन पोस्टर ने भोजपुरी फ़िल्म जगत में ऊर्जा का संचार कर दिया है ।
Add Comment