Entertainment Latest News Popular trending

सुनील शेट्टी की हिरोइन चली पूनम पांडेय की राह पे

पूनम पांडेय की राह पे चली पूनम झावर
पूनम पांडेय की राह पे चली पूनम झावर

 पूनम पांडेय की राह पे चली पूनम झावर 

अभिनेत्री पूनम झावर भी शर्लिन चोपड़ा, पूनम पांडे की लिस्ट में आना चाहती है तभी तो अपने आपको चर्चा में बनाए रखने के लिए हॉट फोटो शूट करवाती रहती हैं। हाल ही में पूनम झावर माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर खुद की एक टॉपलेस फोटो अपलोड की है। इस फोटो में वह अपनी सैक्सी बैक को दिखा रही हैं।

‘मोहरा’ नामक फिल्म में सुनील शेट्टी की हीरोइन बन पूनम ने अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद पूनम का करियर कोई खास गति नहीं पकड़ सका। उन्होंने नाना पाटेकर को लेकर एक फिल्म भी बनाई पर बात नहीं बनी।