जेनिथ कामर्स के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी
पटना 30 मार्च कामर्स के क्षेत्र में अग्रणी जेनिथ कामर्स एकादमी के
छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर शत: प्रतशित सफलता हासिल की है।
राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित जेनिथ कामर्स एकादमी के इंटरमीडियट कामर्स के छात्रों को शानदार सफलता हासिल हुयी है। जेनिथ कामर्स एकादमी के संस्थापक और शिक्षक सुनील कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि उनके संस्थान का परीक्षा
परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस बार इंटर कामर्स के रिजल्ट में छात्र-छात्राओं
ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा दिखाई। उन्होंने कहा कि एक वर्ष की मेहनत के बाद ऐसा परिणाम मिलना सुखद है। संस्थान के छात्रों ने काफी मेहनत की है जो परीक्षा परिणाम में नजर आ रहा है।
परीक्षा का रिजल्ट निकलने के बाद जेनिथ कामर्स के सफल होने वाले छात्र छात्राओ में खुशी की लहर छा गयी। इसके बाद मिठाई खाने और खिलाने का दौर शुरू हुआ। शिक्षा के ’क्षेत्र में कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से नवाजे गये संस्थान के निदेशक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों ने जहां संस्थान का नाम रौशन किया है वहीं अपने करियर की बेहतर राह भी चुनी है। छात्रों की इस उपलब्धि पर उन्हें गर्व है।उन्होंने अभिभावको और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की। उन्होंने उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई दी तथा टॉपर्स को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
गौरतलब है कि सुनील कुमार सिह ने वर्ष 2001 में जेनिथ कामर्स एकादेमी की स्थापना की थी। जेनिथ कामर्स एकेदमी से अबतक 45 हजार से अधिक बच्च्चे शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं और उनमें से कई कॉरपोरेट कंपनियों में उच्चपद पर आसीन हैं।
… [Trackback]
[…] Information to that Topic: bhojpurimedia.net/zenith-commerce-ke-chatr-ne-baji-mari/ […]
At this moment I am going away to do my breakfast, once having my
breakfast coming yet again to read further news.