Uncategorized

तेरे जईसा यार कहां का फर्स्ट लुक रिलीज़

तेरे जईसा यार कहां का फर्स्ट लुक रिलीज़ भोजपुरिया गायकी के सिरमौर व सुपर स्टार पवन सिंह की बहुचर्चित फ़िल्म तेरे जईसा यार कहा का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है । फर्स्ट लुक रिलीज़ होते ही फ़िल्म की गरमी यकायक बढ़ गयी है , फ़िल्म वितरकों व सिनेमाघर मालिको में इस फ़िल्म को […]

tere

तेरे जईसा यार कहां का फर्स्ट लुक रिलीज़

भोजपुरिया गायकी के सिरमौर व सुपर स्टार पवन सिंह की बहुचर्चित फ़िल्म तेरे जईसा यार कहा का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है । फर्स्ट लुक रिलीज़ होते ही फ़िल्म की गरमी यकायक बढ़ गयी है ,

फ़िल्म वितरकों व सिनेमाघर मालिको में इस फ़िल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गयी है । इस मल्टी स्टारर फ़िल्म में दिग्गज कलाकारों की भरमार के बीच एक ऐसा कलाकार भी है जिसके काम की तारीफ़ खुद निर्देशक रवि भूषण भी जम कर करते हैं ।

wp-1453208799903.jpeg

वह कलाकार है जादू नाम का एक प्रशिक्षित कुत्ता जिन्होंने पवन सिंह के सुख दुःख के साथी के रूप में अपने किरदार को बखूबी निभाया है । उल्लेखनीय है की लेखन से निर्देशन के क्षेत्र में उतरे रवि भूषण ने पवन सिंह के साथ इसके पूर्व गुंडई राज और डकैत जैसी सुपर हिट फिल्में भोजपुरी फ़िल्म जगत को दी है ।

trtr

फ़िल्म में पवन सिंह के अपोजिट हैं काजल राघवानी । इस फ़िल्म की एक और खासियत है इस फ़िल्म से भोजपुरी फिल्मो के महानायक कुणाल सिंह के पुत्र आकाश सिंह यादव भोजपुरिया परदे पर अवतरित हो रहे हैं ।

फ़िल्म में उनकी रोमांटिक जोड़ी है हॉट केक अंजना सिंह के साथ ।

tre g

फ़िल्म के अन्य मुख्य कलाकारों में कुणाल सिंह, प्रतिभा पांडे , ब्रिजेश त्रिपाठी , अवधेश मिश्रा, गोपाल राय , सोम भूषण , दीपक सिन्हा , गौरी शंकर , चांदनी बर्णवाल , अजय कुमार मिंटू और जादू हैं । टीम क्रियेशन के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्माता निर्देशक व लेखक रवि भूषण हैं । फ़िल्म के संगीतकार मधुकर आनंद , गीतकार श्याम देहाती व रवि भूषण तथा कैमरा मैन देवेन्द्र तिवारी हैं तथा प्रचारक उदय भगत हैं ।

Bhojpuri Media.

Muzaffarpur

Mo.08084346817

09430858218

Email :-ankitpiyush073@gmail.com