GALLARY News

प्यारा सा इंडिया से डेब्यू करेंगे निरंजन भारती

प्यारा सा इंडिया से डेब्यू करेंगे निरंजन भारती . युवा फ़िल्म निर्देशक निरंजन भारती फ़िल्म प्यारा सा इंडिया से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। फ़िल्म की मुहूर्त 11 मई को लोखंडवाला में संपन्न हुआ। निरंजन भारती ने बताया की यह फ़िल्म युवाओं के लिए प्रेरणादायी साबित होगा। फ़िल्म की कहानी ब्रेन ड्रेन पर […]

प्यारा सा इंडिया से डेब्यू करेंगे निरंजन भारती .

13227883_637564356397118_1050703818_n

युवा फ़िल्म निर्देशक निरंजन भारती फ़िल्म प्यारा सा इंडिया से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। फ़िल्म की मुहूर्त 11 मई को लोखंडवाला में संपन्न हुआ। निरंजन भारती ने बताया की यह फ़िल्म युवाओं के लिए प्रेरणादायी साबित होगा। फ़िल्म की कहानी ब्रेन ड्रेन पर आधारित है। फ़िल्म में यह दर्शाया जाएगा की कैसे भारतीय प्रतिभा का पलायन होने पर देश का नुक्सान हो रहा है।

13233358_637564349730452_429885301_n

यदि देश की प्रतिभा देश के अंदर ही काम करती है तो देश का कितना कायाकल्प हो सकता है। यह फ़िल्म कृति इंटरटेनमेंट एंड उत्तम फ़िल्म प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाई जा रही है। फ़िल्म के प्रोड्यूसर कैलाश साव हैं। फ़िल्म में म्यूजिक डायरेक्टर राज वर्मा , लिरिक्स धनंजय भट्ट , गायक जावेद अली , विश्वजीत सिंह , साकेत यादव , श्वेता तिवारी , पटकथा गगन पूरी , डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफी सत्यपाल सिंह प्रोडक्शन राज वर्मा एंड म्यूजिक कंपनी , स्टार कास्ट एकांश भारद्वाज, अमित मिश्रा , अमित नाथ , आलिया .शेख , रौशन पाण्डेय , श्वेता मिश्रा , सारिका अग्रवाल की भूमिका है।

13219545_637564363063784_1171944314_n

Bhojpuri Media

Muzaffarpur

Mo.08084346817

09430858218

office :- 06212252458

Email :-ankitpiyush073@gmail.com.

bhojpurimedia62@gmail.com

About the author

martin

Add Comment

Click here to post a comment