आरएफएस डिज़ाइन स्टुडिओ सुमति पैलेस में प्रो0 राज चित्रकार कैबिनेट मिनिस्टर स्मृति ईरानी के पोर्ट्रैट को फाइनल टच देते
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के उपरांत अमेठी में हुई एक कार्यकर्ता क़ी हत्या के बाद दिल्ली से आकर शव क़ो कन्धा देना राज चित्रकार के भावुक मन को छू गया . स्मृति ईरानी की संवेदना . त्वरित निर्णय और साहस को प्रदर्शित करता यह चित्र जल्दी ही उन्हें उपहार स्वरूप भेंट किया जाना है
स्मृति ईरानी के इस भाव क़ो कलाकार मन ने अपनी पैंटिंग में उकेरा है .इस Painting को 400 वर्ष तक सुरक्षित रखा जा सकता है ! स्मृति ईरानी जल्दी ही एक कार्यक्रम में पटना आनेवाली हैं .प्रो0 राज चित्रकार अपनी यह कलाकृति उन्हें भेंट करेंगे !