नागपुरी फ़िल्म गंगवा का पोस्टर सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
राँची।ए.के सीने वर्ल्ड और पीकॉक कम्पलीट सॉल्यूशन के बैनर तले बनी झारखंड की अब तक की सबसे बड़ी नागपुरी फ़िल्म गंगवा का पोस्टर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ हैं।कारण सोशल मीडिया में इस फ़िल्म का पोस्टर अभी हाल ही फिर से अलग लुक शेयर किया गया हैं।जिससे सभी इस फ़िल्म की चर्चा कर रहें हैं।आपको बता दें कि इस फ़िल्म में बॉलीवुड खलनायकों की खलनायकी दर्शकों को मनोरंजित करेगी।आमतौर पर इन बॉलीवुड खलनायकों को दर्शकों ने बॉलीवुड की फिल्मों में ही देखा हैं।
लेकिन,अब झारखंड की नागपुरी भाषा में बनी फिल्म में भी देखेंगे।खोरठा नागपुरी भाषा भोजपुरी से काफी मिलती जुलती भाषा हैं और इन भाषाओं में बनें गीत-संगीत टी-सीरीज पर भी रिलीज हो चुके हैं।कई फिल्में संगीत भोजपुरी पर भी प्रसारित किया जा चुका हैं।नागपुरी फ़िल्म गंगवा में बॉलीवुड अभिनेता रंजीत,हेमंत बिरजे उर्फ टार्जन,ब्रिजेश त्रिपाठी और दिवेश खान खलनायक के रूप में नजर आयेंगे।चारों खलनायक भाई की भूमिका में फ़िल्म में हैं और यह फ़िल्म राजा महाराजा राज परिवार की कहानी पर आधारित हैं।जिसकी शूटिंग झारखंड के सुंदर-सुंदर लोकेशन्स पर की गई हैं।
अब तक जितनी भी क्षेत्रीय भाषा में फिल्में झारखंड में बनी हैं।उन सभी फिल्मों में यह फ़िल्म बहुत बड़े बजट की हैं और बॉलीवुड के खलनायकों के साथ झारखंड के तमाम सुपरस्टार अभिनेता-अभिनेत्रियों ने फ़िल्म में काम किया हैं।गीत संगीत में भी यह फ़िल्म अव्वल हैं।झारखंड के सुपरहिट गायक-गायिकाओं ने आवाज दी हैं।जबकि,झारखंड के तमाम सुपरस्टार गीतकारों ने इस फ़िल्म के गीतों को लिखा हैं।झारखंड की यह पहली नागपुरी फ़िल्म होगी, जिसमें बॉलीवुड खलनायक रंजीत और हेमंत बिरजे उर्फ टार्जन ने काम किया हैं।ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि रंजीत और टार्जन की यह पहली नागपुरी फ़िल्म हैं।फ़िल्म को बनने में लगभग साल भर से ज़्यादा समय लग गया।इसकी गुणवत्ता भी बेहतरीन हैं।
चाहें वो एडिटिंग,साउंड इफेक्ट्स,निर्देशन,लेखन या अन्य हो।इस फ़िल्म का लेखन व निर्देशन आदित्य प्रसाद के द्वारा किया गया हैं।जो इससे पहले कई भोजपुरी फिल्में कर चुके हैं।जिन्होंने निर्देशन के लिए पढ़ाई की।साथ ही अनुभव के लिए अच्छी टीम के साथ मुम्बई में वक्त भी बिताया।फ़िल्म के निर्माता ए. यू.कबीर हैं।जिन्होंने बड़ी मेहनत और लगन से फ़िल्म को बेहतर तरीके से पूरा करवाने में अपना योगदान दिया।इस फ़िल्म के बाकी मुख्य कलाकारों की बात करें तो झारखंड के सुरस्टार अभिनेता अभिनेत्रियों में सतीश शाहदेव, बंटी सिंह,दिनेश देवा,रमन गुप्ता,वर्षा ऋतु,सोनाली गुप्ता,सुगंधा सिंह,एंजल लकड़ा,काजल व अन्य ने अभिनय किया हैं।फ़िल्म बनकर तैयार हैं और बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
mexican mail order pharmacies: Online Pharmacies in Mexico – pharmacies in mexico that ship to usa
indianpharmacy com https://indiaph24.store/# Online medicine order
top online pharmacy india