राजधानी पटना में कालमार्ट लांच , घर बैठे मंगवाये जरूरी सामान
पटना : देश भर में कोरोना के खतरे के बीच लोग राजधानी पटना में ऑनलाइन शॉपिंग मार्ट कालमार्ट लांच किया गया है जिससे लोगों को घर बैठ
उनकी रोजमर्रा की चीजें मुहैय्या करायी जायेगी। देश में कोरोना वायरस का असर बढ़ता जा रहा है। लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लोगों को घर पर रहने की सलाह दी गयी है। लोग भी भीड़ भरे मार्केट या किसी सुपरमार्केट में जाने से परहेज कर रहे हैं। यदि आप कुछ खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर विकल्प यह है कि सामान आपके घर पहुंच जाए।इसी को देखते हुये राजधानी पटना के कुछ युवाओं ने मिलकर कालमार्ट लांच किया है जिससे लोगों को घर बैठे जरूरत की चीजें बाजार से कम कीमत पर मुहैय्या करायी जायेगी।
कालमार्ट के प्रबंध निदेशक मास्टर उज्जवल ने बताया कि कोरोना संकट काल में आम लोगों की सबसे बड़ी समस्या यह है कि वे अपनी जरूरत का सामान कहा से खरीदें? यदि आप आप भी ऐसी ही किसी दुविधा में हैं तो हम आपके पास कालमार्ट विकल्प के रूप में लेकर आये हैं। जरूरत की चीज किराना सामान ,कॉस्मेटिक्स, स्टेशनरी ,फल-सब्जी और डेयरी प्रोडक्टस के लिये अब आपको घर से निकलने की जरूरत नहीं है। इस समय लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखनी अधिक जरुरी है।घरो में रहे, सुरक्षित रहे।हमारी टीम घर बैठे आपको हर चीज वह भी सस्ते दर पर उपलब्ध करायेगी। इसमें ऑर्डर देने से सामान की होम डिलीवरी निशुल्क होगी।इसके साथ ही हम लोगों को गिफ्ट भी दे रहे हैं। कालमार्ट से सामान की खरीदददारी के लिये 7209332233 व्हाटसप नंबर पर आर्डर दिये जा सकते हैं। सामान के लिए नकद, या ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
best online pharmacies in mexico: mexican online pharmacies prescription drugs – п»їbest mexican online pharmacies
buying prescription drugs in mexico: Online Pharmacies in Mexico – medication from mexico pharmacy
indian pharmacies safe https://indiaph24.store/# top 10 online pharmacy in india
indianpharmacy com
indian pharmacy paypal http://indiaph24.store/# reputable indian pharmacies
indian pharmacy online
Levitra uses: otclevitra.com – Levitra 20mg