पवन सिंह की फ़िल्म “धर्मा” का पहला गाना रिलीज,दिख रहा श्रिष्टि पाठक का ग्लैमर्स लुक
अपने निर्माण के समय से ही अपने टाईटल और स्टारकास्ट को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली डीआरजे रिकॉर्ड्स के बैनर तले बनी फिल्म”धर्मा”का पहला स्पेशल गाना डीआरजे रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर आज सुबह रिलीज कर दिया गया है।फ़िल्म के इस गाने को पवन सिंह और श्रिष्टि पाठक के ऊपर फ़िल्माया गया है।जिसमें दोनों अभिनेता -अभिनेत्री का ग्लैमर्स लुक काफी आरकर्षित लग रहा है। इस गाने का लेखक रजनीश चौबे है जबकि गाने को स्वरबद्ध खुद पवन सिंह और गायिका राधा रावत ने किया है जबकि संगीत दिया है छोटू रावत ने।
पवन सिंह और काजल राघवानी स्टारर फ़िल्म के निर्माता राज जयसवाल और निर्देशक अरविंद चौबे जबकि लेखक सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव है।निर्देशक अरविंद चौबे कहते कि फ़िल्म “धर्मा “की सभी गाने अच्छे है उसका फिल्माकंन भी जबदरस्त तरीके से हुआ है।लेकिन उन सभी गानो में से यह गाना सबसे महंगे है जिसके सेट तैयार करने में करीबन आठ लाख रुपये खर्च किये गये है।निर्माता राज जयसवाल को मानो तो ‘यह गाने दर्शको को दिमाग मे रख कर बनाया गया हैं उम्मीद यह गाना दर्शको को बेहद पसंद आती होगी’।
अभिनेत्री श्रिष्टि पाठक भी इस गाने को लेकर काफी उत्साहित है।वो कहती वाकई में यह गाना शानदार है मेरी और पवन सिंह जी की केमेस्ट्री काफी रोमांचक लग रहा है। बरहाल “धर्मा” फ़िल्म बनकर रिलीज को तैयार है,जिसका प्रदर्शन जल्द ही किया जायेगा।
लिंक:- https://youtu.be/cLZw9mxFc6s
reputable mexican pharmacies online: cheapest mexico drugs – mexico drug stores pharmacies
india pharmacy mail order https://indiaph24.store/# Online medicine home delivery
reputable indian pharmacies