BHOJPURI MEDIA. ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18 7 अप्रैल से सिनेमाघरों में “त्रिशूल” भोजपुरी फ़िल्म जगत के अब तक की सबसे चर्चा में रहने वाली दीपक शाह प्रस्तुत व आर.जी प्रोडक्शन हाउस कृत “त्रिशूल”का प्रदर्शन 7 अप्रैल से बिहार झारखण्ड समेत कई राज्यो में भब्य तरीके से प्रदर्शित किया जायेगा।”त्रिशूल” की रिलीज के तारीख तय होते ही […]
BHOJPURI MEDIA.
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
7 अप्रैल से सिनेमाघरों में “त्रिशूल”भोजपुरी फ़िल्म जगत के अब तक की सबसे चर्चा में रहने वाली दीपक शाह प्रस्तुत व आर.जी प्रोडक्शन हाउस कृत “त्रिशूल”का प्रदर्शन 7 अप्रैल से बिहार झारखण्ड समेत कई राज्यो में भब्य तरीके से प्रदर्शित किया जायेगा।”त्रिशूल” की रिलीज के तारीख तय होते ही विभिन्न सोशल प्लेटफार्म पर हल चल मच गया है और साथ ही साथ फिल्म विशेषज्ञों ने” त्रिशूल” की समीक्षा करने की तैयारी भी जुधस्तर पर शुरू कर दिया है।
इस फ़िल्म का निर्माण यंग निर्माता राकेश गुप्ता ने किया है वही लेखक व निर्देशन की कमान संभाली है निर्देशक बलजीत सिंह ने ।फ़िल्म में एक्शन स्टार विराज भट्ट,अरविंद अकेला कल्लू,राकेश गुप्ता( मोनू) ,हॉट तारिका अंजना सिंह,तनुश्री,शिल्पी शुक्ला,प्रेम दुबे,अनूप अरोड़ा,संजय वर्मा,ऋतु पाण्डे और साथ मे संजय पाण्डे की प्रमुख भूमिका है।फ़िल्म के गीतकार आर.आर पंकज,अभिषेक भोजपुरिया ,पिन्टू गिरी है व संगीत दिया है दामोदर राव ने।
फ़िल्म के छायांकन हरीश पटेल,संकलन हिमांशु तिवारी,एक्शन के. सतीश,नृत्य एंथोनी, महेश आचार्या और संतोष कुमार का है ।जबकि सह निर्माता प्रकाश कुमार और प्रचारक सोनू निगम है।बकौल निर्माता राकेश गुप्ता”त्रिशूल”सम्पूर्ण पारिवारिक मनोरंजक फ़िल्म है जो हर वर्ग के दर्शको को पसंद आयेगी।उल्लेखनीय यह है कि “त्रिशूल” के ट्रेलर और गानों को दर्शको द्वरा खूब पसंद किया जा रहा है उम्मीद है की जिस तरह फ़िल्म के ट्रेलर और गाने को दर्शक पसंद कर रहे है उसी तरह फ़िल्म को भी पसंद करेंगे।