यश कुमार की ”हीरो गमछावाला”बम्पर ओपनिंग बिहार में ———————————————————-
भोजपुरी के सुपर स्टार यश कुमार और संगीता तिवारी………………….
अभिनीत भोजपुरी की सबसे बहुचर्चित फ़िल्म ”हीरो गमछावाला” बिहार झारखण्ड में बम्पर ओपनिंग लिया है बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजिनेश किया है ! आकाश एंटरटेनमेंट व् दीपक साह प्रस्तुत निर्माता रितेश ठाकुर ,निर्देशक विष्णु शंकर बेलू कि इस फ़िल्म मे यश मिश्रा और अंजना सिंह मुख्य किरदार में है जबकि उनका साथ दे रहे है संगीता तिवारी बिपिन सिंह राजन मोदी प्रकाश जैश विष्णु शंकर बेलू । फ़िल्म में संगीत दिया है छोटे बाबा ने जबकि गीतकार है विनय बिहारी आज़ाद सिंह फणीन्द्र राव । फ़िल्म के लेखक है ऐ शके चौहान जबकि प्रचारक संजय भूषण पटियाला ।
उलेखनीय सबसे बरी बात यह है की इस फ़िल्म में गेस्ट के रूप में भोजपुरी के हॉट आदकारी स्टार पाखी हेगड़े है जिनके ऊपर एक गाना भी फिल्माया गया है जो भोजपुरिया दर्शको में खास लोकप्रिय हो गया है। यश कुमार का कहना है की फिल्म ‘हीरो गमछावाला’ में हर वो रंग है जिसे भोजपुरी दर्शक काफी पसंद करेगे।फ़िल्म की शूटिंग सीतामढ़ी और मुम्बई के मनोरम जगहो पर की गई है !
Bhojpuri Media
Muzaffarpur
Mo.08084346817
09430858218
office :- 06212252485
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com