News

बिहारियों को दारू पिलाकर मुम्बई चली प्रियंका पंडित……………………………………………

बिहारियों को दारू पिलाकर मुम्बई चली प्रियंका पंडित…………………………………………… नितीश सरकार के फरमान के बाद बिहार में दारूबंदी को सख्ती से पालन कर रहे लोगों को प्रियंका पंडित ने बनारस में बैठकर खूब दारू पिलाया । अब वो दारू पिलाकर वापस मुम्बई की ओर प्रस्थान कर चुकी हैं , क्योंकि उनकी फिल्म शहंशाह की शूटिंग जिसमे […]

बिहारियों को दारू पिलाकर मुम्बई चली प्रियंका पंडित……………………………………………

नितीश सरकार के फरमान के बाद बिहार में दारूबंदी को सख्ती से पालन कर रहे लोगों को प्रियंका पंडित ने बनारस में बैठकर खूब दारू पिलाया । अब वो दारू पिलाकर वापस मुम्बई की ओर प्रस्थान कर चुकी हैं , क्योंकि उनकी फिल्म शहंशाह की शूटिंग जिसमे वो दारूवाली बनी हैं उसकी शूटिंग अब पूरी हो चुकी है ।

एक सशक्त अभिनेत्री के तौर पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही प्रियंका पंडित लगातार अपने अभिनय से लोगों को अपना मुरीद बनाते जा रही हैं । तभी तो दिन प्रतिदिन उनके प्रशंषकों की सूचि लंबी होती जा रही है ।.


अभी कुछ दिनों पहले ही प्रियंका पंडित अभिनीत भोजपुरी फिल्म शहंशाह की शूटिंग बनारस के पास स्थित जयापुर गाँव में हो रही थी जिसको माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गोद लिया हुआ है । फिल्म शहंशाह का निर्देशन कर रहे हैं जानेमाने निर्देशक आनंद डी गहतराज । वहीँ फिल्म शहंशाह में प्रियंका पंडित के साथ भोजपुरी फिल्मों के सदाबहार अभिनेता रवि किशन और अंजना सिंह मुख्य भूमिका में हैं ।

Bhojpuri Media

Muzaffarpur

Mo.08084346817

09430858218

office :- 06212252458

Email :-ankitpiyush073@gmail.com.

bhojpurimedia62@gmail.com