BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18 निशा दुबे की फिल्म ‘बनारसी पहलवान’ की शूटिंग सिद्धार्थ नगर में शुरू —————————————————————————- सच्ची घटना पर आधारित चर्चित निर्देशक रतन राहा की भोजपुरी फ़िल्म ‘बनारसी पहलवान’ की शूटिंग सिद्धार्थ नगर में शुरू हो चुकी है। इसकी जानकारी खुद रतन राहा ने दी। उन्होंने बताया कि ‘बनारसी पहलवान’ एक ऐसे पहलवान […]
BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
निशा दुबे की फिल्म ‘बनारसी पहलवान’ की शूटिंग सिद्धार्थ नगर में शुरू
—————————— —————————— —————-
सच्ची घटना पर आधारित चर्चित निर्देशक रतन राहा की भोजपुरी फ़िल्म ‘बनारसी पहलवान’ की शूटिंग सिद्धार्थ नगर में शुरू हो चुकी है। इसकी जानकारी खुद रतन राहा ने दी। उन्होंने बताया कि ‘बनारसी पहलवान’ एक ऐसे पहलवान की मार्मिक स्टोरी है, जो कभी अपनी पहलवानी के लिए दूर-दूर तक मशहूर था। लेकिन एक समय ऐसा आया जब वो मुफ़लिसी के कगार पर पहुँच गया। फिल्म की पटकथा और संवाद लोगों को काफी पसंद आयेगी। इसमें दंगल भी होगा। रोमांस और एक्शन के साथ मनोरंजन के सभी आयाम फ़िल्म में नज़र आएंगे। फ़िल्म काफी साफ सुथरी और पारिवारिक होगी, जिसकी शूटिंग अभी शुरू हो चुकी है।
एस. एस. सी. डिजिटल के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘बनारसी पहलवान’ के प्रोड्यूसर संजय यादव और अशोक गोस्वामी हैं, जिनका मानना है कि फिल्म ‘बनारसी पहलवान’ भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर फ़िल्म साबित होगी। हमें भरोसा है कि बॉक्स ऑफिस पर फ़िल्म खूब चलने वाली है। ‘बनारसी पहलवान’ से भोजपुरी इंडस्ट्री में दो नवोदित अभिनेताओं की इंट्री हो रही है, जो काफी मेहनती हैं और उनमें सीखने की लाजवाब क्षमता है। फिल्म में कुल आठ गाने होंगे , जो काफी खूबसूरत और कर्णप्रिय है, जिसे आलोक कुमार ने अपनी आवाज दी है। फ़िल्म के सभी गाने लोगों को खूब पसंद आने वाले हैं। शूटिंग के बाद जल्द ही इसको हम सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे। इसकी कहानी बेचन प्रसाद ने लिखी है।
उन्होंने कहा कि फिल्म की कास्टिंग काफी दमदार है। सभी कलाकार प्रतिभाशाली हैं। हमारी कोशिश होगी कि इस फिल्म को हम भोजपुरी की आत्मा के आसपास रखते हुए इंटरटेनिंग बना सकें। गौरतलब है कि फिल्म ‘बनारसी पहलवान’ में निशा दुबे,सन्नी सिंह,संजय मलिक,सुनील छोटुआ, गिरिश शर्मा, धर्मेंद्र अर्पण, सुरेश राजभर, बालेश्वर सिंह, जीत रस्तोगी ,अयाज खान, सी पी भट्ट, रानी, रामचंद्र शाह, नंदिनी दुबे, अन्नू ओझा और सीमा सिंह नजर आयेंगी।
फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्म की कहानी बेचन प्रसाद ने लिखी है। संवाद अनिल विश्वकर्मा का है। संगीत प्रदीप रंजन और गीत मुन्ना दुबे व बेचन प्रसाद का है। एक्शन रोहित मुखिया, छायांकन डी के शर्मा और कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी है।
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730