Entertainment News

Basti जिले में जोर शोर से चल रही है यूथ स्‍टार Amrish Singh की फिल्‍म ‘कितने दूर कितने पास’ की शूटिंग

बस्‍ती जिले में जोर शोर से चल रही है यूथ स्‍टार अमरीश सिंह की फिल्‍म ‘कितने दूर कितने पास’ की शूटिंग
बस्‍ती जिले में जोर शोर से चल रही है यूथ स्‍टार अमरीश सिंह की फिल्‍म ‘कितने दूर कितने पास’ की शूटिंग

बस्‍ती जिले में जोर शोर से चल रही है यूथ स्‍टार अमरीश सिंह की फिल्‍म ‘कितने दूर कितने पास’ की शूटिंग

साल 2020 में सबसे अधिक फिल्‍मों की शूटिंग करने वाले भोजपुरी अभिनेता अमरीश सिंह इन दिनों यूपी के बस्‍ती जिले में अपनी आने वाली फिल्‍म ‘कितने दूर कितने पास’ की शूटिंग जोर शोर से कर रहे हैं। इस फिल्‍म में उनके अपोजिट प्रीति मौर्या हैं, जिनके साथ उनकी केमेस्‍ट्री को लेकर सेट से इंडस्‍ट्री तक में खूब चर्चे हो रहे हैं। यह फिल्‍म इमोशन, संस्‍कार और फुल इंटरटेंमेंट पर बेस्‍ड है, जिसमें अमरीश सिंह का केरेक्‍टर शानदार है। ये बात खुद अमरीश ने कही है।

माँ पीताम्बरा फ़िल्म क्रिएशन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘कितने दूर कितने पास’ को लेकर अमरीश सिंह बेहद एक्‍साइटेड हैं। उन्‍होंने बताया कि इस फिल्‍म की पटकथा मुझे बेहद पसंद आयी थी और अब शूटिंग के दौरान भी हम खूब मजे कर रहे हैं। ऐसे फिल्‍में न सिर्फ मेरे करियर के लिए अच्‍छी है, बल्कि इंडस्‍ट्री की लिए भी अच्‍छा है। इसका थीम पारिवारिक है। लोग इस फिल्‍म से खुद को कनेक्‍ट कर पायेंगे। उन्‍हे लगेगा कि यह कहानी कहीं न कहीं उनके बेहद करीब है। इसके गाने और संवाद इतने मधुर हैं कि मैं बता नहीं सकता। आप जब फिल्‍म देखेंगे, तब आपको पता चल जायेगा।

आपको बता दें कि अमरीश सिंह और प्रीति मौर्या स्‍टारर फिल्म ‘कितने दूर कितने पास’ के निर्माता प्रेम नारायण सिंह और निर्देशक संजय श्रीवास्तव हैं। फिल्‍म में बॉलीवुड और छोटे परदे चर्चित कॉमेडियन के. के. गोस्वामी भी प्रमुख भूमिका में होंगे। फिल्म के लेखक शमशेर सेन हैं और कार्यकारी निर्माता रौनक मिश्रा व जय मिश्रा। डीओपी विकास पाण्डेय व संगीतकार मुन्ना दुबे और कोरियोग्राफर मयंक श्रीवास्तव हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्म के प्रमुख कलाकारों में अमरीश सिंह, प्रीति मौर्या, विक्की सिंह ,प्रियांशु सिंह ,के. के. गोस्वामी ,जूही , उमाकांत राय ,सत्या शुक्ला, जाग्रति जी,संजू सोंलकी, जे.पी सिंह ,बविता गौतमव बाल कलाकार अनुराग सिंह प्रतीक तिवारी हैं।