Entertainment News

गोविंदा के भांजे विनय आनंद और सिंगर देवी का नया अलबम ‘सईंया बनादS बेबी डॉल हो’ यूट्यूब पर हो रहा वायरल

गोविंदा के भांजे विनय आनंद और सिंगर देवी का नया अलबम ‘सईंया बनादS बेबी डॉल हो’ यूट्यूब पर हो रहा वायरल
गोविंदा के भांजे विनय आनंद और सिंगर देवी का नया अलबम ‘सईंया बनादS बेबी डॉल हो’ यूट्यूब पर हो रहा वायरल

गोविंदा को पसंद आई भांजे विनय आनंद का नया अलबम

गोविंदा के भांजे विनय आनंद और सिंगर देवी का नया अलबम ‘सईंया बनादS बेबी डॉल हो’ यूट्यूब पर हो रहा वायरल

भोजपुरी के जानेमाने फिल्‍म कलाकार विनय आनंद और बिहार की बेटी देवी, जिनके कई अलबम हमलोग सुन चुके और सभी सुपर हिट हो चुके हैं – का नया अलबम ‘सईंया बनादS बेबी डॉल हो’ इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। यह अलबम कुछ दिनों पहले ही फ्लाइंग हॉर्स म्‍यूजिक इंटरटेंमेंट पर रिलीज हुआ था, जिसमें विनय आनंद की भी भागीदारी है। अब इस गाने को भोजपुरी ऑडियंस ने सर आंखों पर बिठा लिया है।

लिंक : https://youtu.be/_7TsmOCxleI

वहीं, इस अलबम के सक्‍सेस पर विनय आनंद ने बताया कि वे अपने सक्‍सेस से खुश हैं और खासकर देवी को धन्‍यवाद देना चाहते हैं, जिन्‍होंने फ्लाइंग हॉर्स म्‍यूजिक इंटरटेंमेंट के लिए अपनी आवाज दी। उन्‍होंने बताया कि कुछ महीने पहले जब यह गाना तैयार हो रहा था, तब उन्‍होंने इसे अपने मामा गोविंदा को सुनाया था। गाना सुनाने का मकसद ये भी था कि इस गाने में उनके नाम का भी जिक्र हुआ है। गाना सुनकर गोविंदा ने उन्‍हें शाबासी दी और कहा कि वह उनका नाम ले सकते हैं। यह उनका हक है। साथ ही उन्‍होंने इस गाने के लिए शुभकामनाएं भी दी।

विनय आनंद ने बताया कि इस गाने के सक्‍सेस के बाद वे देवी के साथ कई और नए अलबम लेकर आने वाले हैं। उनकी इच्‍छा है कि वे फ्लाइंग हॉर्स म्‍यूजिक इंटरटेंमेंट से भोजपुरी के दूसरे सुपर स्‍टार सिंगर पवन सिंह, खेसारीलाल यादव, दिनेशलाल यादव निरहुआ और मनोज तिवारी जैसे लोगों को भी जोडें। आपको बता दें कि इस अलबम में आवाज देवी और रैप विनय आनंद का है। लिरिक्‍स संतोष पुरी का है। म्‍यूजिक डायरेक्‍टर गोविंद ओझा और पीआरओ रंजन सिन्‍हा हैं।