Entertainment News

Lok Gayak अभिनेताओं को कड़ी टक्‍कर दे रहे Pradeep Pandey Chintu

लोक गायक अभिनेताओं को कड़ी टक्‍कर दे रहे प्रदीप पांडेय "चिंटू"
लोक गायक अभिनेताओं को कड़ी टक्‍कर दे रहे प्रदीप पांडेय "चिंटू"

लोक गायक अभिनेताओं को कड़ी टक्‍कर दे रहे प्रदीप पांडेय “चिंटू”

भोजपुरी फिल्मों के तीसरे दौर के शुरूआत से ही लोक गायकों का कब्जा हो गया।इसके पूर्व के दो दौर में विशुद्ध अभिनेता ही भोजपुरिया दर्शकों के दिलों पर राज करते थे। लेकिन तीसरे दौर में वही अभिनेता सफल हुए जो अच्छे लोक गायक रहे, जो आज तक बरकरार है।हालांकि इस दौर में इन लोक गायक अभिनेताओं को बहुत हद तक विशुद्ध अभिनेता रवि किशन ने चुनौती दी, मगर वे भी 2010 के बाद शांत पड़ गए।इस दौरान उन्‍होंने हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्‍मों की ओर रूख कर लिया।अब भाजपा के टिकट पर गोरखपुर के सांसद भी बन गए है। रवि किशन के अलावा कोई भी अभिनेता इन लोक गायक अभिनेताओं को चुनौती नहीं दे पाए. लेकिन अब विशुद्ध रूप से भोजपुरी सिनेमा में प्रदीप पांडेय “चिंटू” ने दस्‍तक दी है।जिनसे इन लोक गायक अभिनेताओं को टक्कर मिल रही है।

चिंटू दर्शकों को अपने अंदाज और अभिनय क्षमता के बल पर पसंद भी आ रहे हैं। लोक गायकों की भीड़ में चिंटू ने अपनी जबरदस्‍त पहचान बनाई है।इनकी फिल्‍म हर तरह के दर्शक देखते हैं। इनकी फिल्‍में हमेशा सार्थक फिल्‍म होती है।बता दें कि भोजपुरी के तीसरे दौर के शुरुआत ही फ़िल्म ससुरा बड़ा पैसावाला से हुई थी, जिसमें प्रसिद्ध लोक गायक मनोज तिवारी पहली बार बतौर अभिनेता स्‍क्रीन पर नजर आए। इस फिल्‍म में दर्शकों न सिर्फ उनको पसंद किया, बल्कि फिल्‍म ने सफलता के झंडे गाड़ दिए। ये बात 2004 की है।तब से लेकर 2009 तक मनोज तिवारी का ही भोजपुरिया बॉक्‍स ऑफिस पर कब्‍जा रहा।हालांकि इसी समय मनोज तिवारी को मेगा स्‍टार रवि किशन से चुनौती मिलती रही। कई बार दोनों ने एक साथ भी भोजपुरी सिनेमा के स्‍क्रीन को शेयर करते नजर आए। फिल्में भी सफल रही।

फिर 2007 के बाद दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ ने भोजपुरी फिल्म जगत में इंट्री की।निरहुआ भी लोक गायक थे, सो भोजपुरिया दर्शकों ने इन्‍हें भी अपना स्‍टार बना लिया।इसके बाद तो इंडस्‍ट्री में लोक गायकों का नायक बनने का दौर ही शुरू हो गया।पवन सिंह, खेसारीलाल यादव, राकेश मिश्रा, अरविंद अकेला कल्लू,रितेश पांडेय,समर सिंह,गुंजन सिंह जैसे कई लोक गायक भोजपुरिया इंडस्‍ट्री में आए और छा गए।यह सिलसिला अभी तक बरकरार है।लेकिन पिछले पांच-छह सालों से इन लोक गायक अभिनेताओं को रवि किशन के बाद प्रदीप पांडेय “चिंटू” से जबरदस्त टक्कर मिल रही है।

चिंटू का भोजपुरिया पर्दे पर आगमन एक बाल कलाकार के रूप में हुआ था। 2009 में दिनेश लाल यादव निरहुआ की फ़िल्म ‘दीवाना’ में चिंटू बाल कलाकार की भूमिका में थे। उसके बाद 2010 के अंत में फिल्‍म ‘देवरा बड़ा सतावेला’ से बतौर नायक इंट्री मारी।फ़िल्म में रवि किशन और पवन सिंह भी साथ थे।फ़िल्म को लोगो ने काफी पसंद किया।मगर उससे ज्यादा लाभ चिंटू को नही मिला।सारा क्रेडिट रवि किशन और पवन सिंह ले गए।लेकिन अपने दमदार अभिनय के बल पर चिंटू दर्शको के बीच अपनी पहचान बनाने में सफल रहे।

तब से लेकर 2015 तक चिंटू की कई फिल्में आयी।2016 में आई फिल्म ‘दीवाने’ और ‘दुल्हिन चाही पाकिस्तान से’ की अपार सफलता ने चिंटू को नंबर 1 की रेस में पहुंचा दिया।उसमे बाद चिंटू ने जबरदस्त इंट्री मारी। फ़िल्म ट्रक ड्राइवर, ‘मोहब्बतें’ ‘ससुराल’ ‘मेहंदी लगा के रखना 2’ ‘विवाह’ ‘मंदिर वही बनाएंगे’ ‘लैला मजनू’ आदि ने भोजपुरिया बॉक्‍स ऑफिस पर जबरदस्‍त सफलता हासिल की।यह इन लोक गायक अभिनेताओं को सीधे-सीधे चुनौती थी।यहा तक कि चिंटू ने शौकिया तौर पर जब एक गाना गाया की जिसके बोल थे पांडेय जी का बेटा हु ने इन लोक गायक अभिनेताओं से ज्यादा व्यूज ले आये।सेटेलाइट चैनलों पर भी इनकी फिल्में ज्यादा टी आर पी बटोरती है।फिलहाल चिंटू की प्रेम युद्ध, जय शंभू, कमांडो अर्जुन, पिया मिलन चौराहा आदि आने वाली फिल्‍में हैं।पराग पाटिल द्वारा निर्देशित व प्रदीप सिंह व प्रतीक सिंह द्वारा निर्मित फ़िल्म ‘दोस्ताना’ जल्द ही प्रदर्शित होगी।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

3 Comments

Click here to post a comment
  • The game is presented from a third-person perspective, where you control one of many characters from the Naruto universe. The main goal is to clear the map from hundreds of Ninja enemies, sometime you’ll need to free an area or even beat down a boss to progress through the story. The game offers over 50 playable characters with detailed and genuine technique and awakening. Overall, Naruto Shippuden: Ultimate Ninja Impact is one of the best Naruto games on the system if not the best, if you slept over this one it might be time to relive the Naruto story through this amazing game. For documentation of all kinds (usage, reference, development), see the documentation on the main website Sony Computer Entertainment revealed the PlayStation Portable during a press conference just prior to E3 2003. Sony did not present any samples, but it released detailed technical information. Ken Kutaragi the CEO called the device the “Walkman of the 21st century”, which refers to the console’s multimedia capabilities. Numerous gaming websites were impressed and excited about the handheld’s computing capabilities.
    https://damienuvvz431864.widblog.com/82327263/knights-games-free
    Below are the Mario games on the Gameboy Colour that we cover. Visit a games page by clicking its box image below. As if Days of Play alone wasn’t enough, PlayStation has now kicked off an entirely different sale to run alongside it. Fan Translations & Retro Games Community I was able to find a Gameboy Micro a couple of days before I bought this game. It arrived and I played through Super Mario Land on the Micro. Really fun and great quality! Mario Kart™: Super Circuit™ No votes so far Mario & Luigi: Superstar Saga GBA This souped-up version of the all-time classic was originally released on Game Boy Color. Super Mario Bros. Deluxe features all 32 original levels from the 1985 classic, plus a whole lot more! It’s no word of a lie to admit we’ve put nearly 300 hours into Square’s superb strategy hit. Rather than acting as a straight sequel to the PlayStation original, Square’s portable isometric epic is a standalone story set in the world of Ivalice and features a bunch of young kids trying to find their way home. A gargantuan adventure resides within Square’s tiny cartridge and you’ll discover many enhancements over the original PlayStation hit, including a far bigger roster of jobs and enhanced mechanics for learning new abilities. The biggest (and many would say best) change is the introduction of Judges who make players follow strict new laws which can instantly turn the tide of battle.